एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में सिंगर निक जोनस संग शादी की थी. बॉलीवुड और हॉलीवुड के उस मिलन को पूरी दुनिया ने पसंद किया था और वे सबसे पॉपुलर जोड़ी बनकर उभरी थी.
प्रियंका की निक संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. उनका हर फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाता है.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर विस्तार से बात की थी. उन्होंने बताया था कि एक समय ऐसा भी था जब शादी के बारे में सोचने से ही वे असहज हो जाती थीं.
इस बारे में प्रियंका कहती हैं- लंबे समय तक मुझे लगता था कि मुझे नहीं पता है कि क्या करना है. शादी करने का फैसला तो मुझे एक alien thought जैसा लगने लगा था.
लेकिन अब जब प्रियंका की निक जोनस संग शादी हो चुकी है तो उनकी इस बारे में सोच भी बदल गई है. अब प्रियंका अपनी शादीशुदा लाइफ से काफी खुश हैं. उनके मुताबिक अब वे काफी सहज हो चुकी हैं.
वैसे उसी इंटरव्यू में प्रियंका ने ये बात भी स्वीकार की है कि वे हमेशा से ही काफी महत्वकांक्षी रही हैं. लेकिन वे अपने इस व्यवहार को एकदम सही मानती हैं. उनकी नजरों में महत्वकांक्षी होना गलत नहीं हैं.
प्रियंका कहती हैं- मुझे लगता है कि कुछ लोगों को महिलाओं का ज्यादा महत्वकांक्षी होना पसंद नहीं होता है. लेकिन मुझे समय के साथ एहसास हो गया है कि महत्वकांक्षी होना ही मेरी ताकत है.