22वें स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर इंटरनेशनल सिलेब्रिटी बनी प्रियंका चोपड़ा गुलाबी लेस गाउन में शानदार नजर आईं. प्रियंका रेड
कारपेट पर डिजाइनर मोनिक लूइलियर के पिंक गाउन में पहुंची. इस ऑफ शोल्डन गाउन प्रियंका ने सबका ध्यान आकर्षित किया.
एक्ट्रेस निकोल किडमैन गूची की फ्रिल ड्रेस में नजर आईं जबकि उनके सिंगर पति कीथ अरबन फॉर्मल लुक में दिखे.
एक्ट्रेस ईवा लॉन्गोरिया जुलियन मैकडोनल्ड के गाउन में नजर आईं. फ्रंट कट स्टाइल के इस ड्रेस को ईवा ने बखूबी कैरी किया.
कॉमेडी सीरीज मॉर्डन फैमिली के एक्टर रीको रोड्रिगेज और उनकी एक्ट्रेस बहन रैनी रोड्रिगेज भी SAG अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर नजर आए.
अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस गेबी हॉफमन सीक्वेन ड्रेस में रेड कारपेट पर पहुंची.
कैनेडियन सिंगर और एक्ट्रेस जेसिका पेर काले रंग की कट आउट ड्रेस में बेहद शानदार दिखीं. जेसिका को टीवी सीरीज 'मैड मैन' में अपने किरदार के लिए जाना जाता है.
अमेरिकन एक्ट्रेस ब्री लार्सन ने SAG अवॉर्ड्स में अपना पहला अवॉर्ड जीता. इस मौके पर ब्री नीले वरसाचे की ब्लू ड्रैस में कमाल लग रहीं थी.
SAG अवॉर्ड्स में स्वीडिश एक्ट्रेस एलिसिया विकांदर ने फिल्म The Danish Girl में बेस्ट फीमेल एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल खिताब जीता. एलिसिया इस
मौके पर लुई वितों की सीक्वेन ड्रेस में नजर आईं.