जाडा पिंकेट स्मिथ का जन्म 18 सितंबर 1971 को हुआ था. मशहूर एक्टर विल स्मिथ की पत्नी और खुद भी फिल्मों में काम कर चुकीं जाडा मल्टी टैलेंटेड शख्सियत हैं.
जाडा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर, सॉन्गराइटर और बिजनेस वुमेन भी हैं. 1990 में सिटकॉम ट्रू कलर्स के साथ जाडा ने अपने करियर की शुुरुआत की थी.
दि मैट्रिक्स रिलोडेड, एंटर दि मैट्रिक्स और दि मैट्रिक्स रिवॉल्यूशन्स में जाडा बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं.
इसके अलावा द नटी प्रोफेसर में भी जाडा नजर आई थीं. जाडा अभी तक 20 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
1997 में जाडा ने रैपर और एक्टर विल स्मिथ से शादी की. जाडा ने 2002 में अपना म्यूजिक करियर शुरू किया था.
जाडा और विल के दो बच्चे हैं बेटा जैडेन और बेटी विलो. बेटा जैडेन कराटे किड में काम कर चुका है. इस फिल्म में वो जैकी चेन के साथ नजर आया था.
हॉरर फिल्म स्क्रीम-2 के लिए जाडा को 1998 में ब्लॉकबस्टर इंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स में फेवरेट सपोर्टिंग एक्ट्रेस चुना गया था.
जाडा और विल की मुलाकात 1994 में द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई. 1995 से दोनों ने डेट करना शुरू किया और फिर शादी कर ली.
जाडा ने एनिमेटेड फिल्म मैडागास्कर में आवाज भी दी है.