लांग स्लीव और फिटिंग वाला गाउन पहनकर आईं मिले सायरस कार्यक्रम में काफी आकर्षक लग रही थीं.
मैडोना ग्रे टार्टन जैकेट में दिखीं. ब्लैक विग पहनकर आईं मैडोना काफी हटकर लग रही थीं.
स्लीवलेस ड्रेस में आई टेलर स्विफ्ट काफी सुंदर नजर आ रही थीं. उनकी आंखें मदहोशी से भरी नजर आ रही थीं.
केटी पेरी भी यहां पहुंचीं. उसकी ड्रेस में एक संत की तस्वीर नजर आई.
एनी हाथवे ने भी यहां शिरकत की. उन्होंने पीले रंग की नेल पॉलिश लगाई हुई थी.
प्रोग्राम में बेहद खूबसूरत बनकर आईं बियोंस से लोगों की नजर नहीं हट रही थी.
किम कार्दशियन प्रेगनेंट हैं. पूरी लेंथ वाला गाउन पहनकर वह यहां पहुंचीं.
लाल ड्रेस पहनकर आईं क्रिस्टन स्टीवर्ट भी आकर्षण का केंद्र बनी रही.
केमरन डियाज नीले रंग का बेहद स्टाइलिश गाउन पहनकर आई थीं.
जेनिफर लोपेज हमेशा की तरह कैमरा की पसंद बनी रहीं.
जवां दिलों की रानी और मशहूर अदाकारा एमा वाटसन.
हॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जेनिथ पाल्त्रो ने भी यहां जलवे बिखेरे.
मेरियन कोटिलार्ड ने पंक थीम को नजरअंदाज किया. उन्होंने क्रिश्चिचयन डायर ड्रेस पहनी.
अन्य कई एक्ट्रेसेज की तरह केटी होल्म्स ने भी थीम को नजरअंदाज किया.
ओलिविया थीम को तो भूल गई लेकिन कार्यक्रम में बहुत सुंदर नजर आ रही थीं.
ब्लेक लाइवली हमेशा की तरह खुशमिजाज अंदाज में नजर आईं.
हर सुंदरी कैमरे को अपनी ओर खींचती नजर आ रही थी.
मेट 2013 थीम पंक में नामचीन हॉलीवुड हस्तियों ने हिस्सा लिया.