हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार Chloe Ferry अपनी नई फोटोज को लेकर चर्चा में आ गई हैं. 26 साल की Chloe ने इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है. इस लुक में वह अपने लिप फिलर्स के बिना नजर आ रही हैं. यही लिप फिलर्स हैं, जिन्होंने पहले Chloe Ferry के चेहरे को खराब कर दिया था.
रियलिटी शो Geordie Shore से फेमस हुईं Chloe Ferry ने 19 साल की उम्र में पहली बार लिप फिलर्स करवाए थे. अब उन्होंने फैसला किया है कि इन फिलर्स के जाने का समय आ गया है. उन्होंने अपने 3.7 मिलियन फॉलोअर्स को अपना बिना फिलर्स वाला चेहरा दिखाया है.
Chloe Ferry ने अपने फिलर्स हटवाने से पहले एक वीडियो फैंस एक साथ शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि मैं कुछ पल आपके साथ ऐसे शेयर कर रही हूं, क्योंकि मेरे लिप फिलर जल्द ही हटने वाले हैं.
एक मैगजीन के साथ बातचीत में Chloe Ferry ने कहा कि वह जानना चाहती थीं कि उनका चेहरा बिना फिलर के कैसा लगता है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब मैं बड़ी हो रही हूं और मैंने अपने असली होठों को अभतु लंबे समय से नहीं देखा है.'
Chloe Ferry रियलिटी टीवी स्टार से इन्फ्लुएंसर बन गई हैं. उन्होंने कहा कि अब अगर उन्होंने दोबारा लिप फिलर्स लगवाए, तो वह थोड़ा सा ही करवाएंगी, ताकि उनका लुक अच्छा और नेचुरल लगे.
Chloe Ferry अपने लिप फिलर्स हटवाने वाली पहली स्टार नहीं हैं. उनसे पहले Molly-Mae Hague, Faye Winters, Shaughna Phillips जैसे स्टार्स ने भी अपने लिप फिलर्स को हटवाया है. Chloe ने कहा कि कभी भी बदलाव अच्छा होगा है. मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रही थी.'
Chloe Ferry के इस नए लुक को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. Chloe के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस ने उनकी तारीफें की हैं. कुछ ने उन्हें सुन्दर बताया, तो कुछ ने कहा कि यह उनका अभी तक का बेस्ट लुक है. साथ ही कहा कि यह लुक उन्हें सूट होता है.