अमेरिका में 1980-90 के दशक की चर्चित सुपर मॉडल कैथी आयरलैंड का आज जन्मदिन हैं. मॉडलिंग इंडस्ट्री पर कई दशकों
से राज करती आई इस मॉडल का जन्म 20 मार्च 1963 को कैलिफॉर्निया में हुआ.
कैथी अपने जमाने की सबसे अमीर मॉडल मानी जाती हैं.
कॉस्मोपॉलिटन, बॉग, फोर्ब्स जैसी कई जानी-मानी मैगजीन की कवर गर्ल बनीं कैथी ने महज 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग
जगत में कदम रखा.
कैथी अमेरिका की एक स्पोर्ट मैगजीन के लिए करीब 13 साल तक मैगजीन के अंकों के लिए बतौर स्विम सूट मॉडल के तौर पर छाईं
रहीं.
कैथी ने न सिर्फ एक सफल मॉडल बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन के तौर पर भी दुनियाभर में नाम कमाया.
मॉडलिंग के साथ-साथ कैथी कई टीवी शोज और फिल्मों में भी नजर आईं.
कैथी ने 1988 में फिल्म 'Alien from L.A' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
कैथी ने लगभग 40 फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज किया.
अपने बेटे के साथ कैथी पोज देते हुए.