यूक्रेन और रूस के बीच भयंकर युद्ध छिड़ी हुई है. इस जंग का सबसे ज्यादा प्रभाव यूक्रेन पर पड़ा है. दुनियाभर के लोग यूक्रेन को सपोर्ट कर रहे हैं. रूस के नागरिकों ने भी यूक्रेन भाई-बहनों के प्रति हमदर्दी जताई है और युद्ध रोकने की अपील की है. हॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी यूक्रेन के हालातों पर चिंता व्यक्त की है. इस बीच हम आपको बता रहे हैं उन हॉलीवुड सेलेब्स के नाम जिनकी जड़े यूक्रेन से जुड़ी हुई हैं. इस लिस्ट में कई नामचीन सेलिब्रिटीज शामिल हैं.
Sylvester Stallone
Sylvester Stallone इटालियन मूल के हैं पर यूक्रेन से भी उनका खून का रिश्ता है. Sylvester के ममेरे रिश्तेदार ओडेसा (यूक्रेन) के हैं जहां इस वक्त तबाही का मंजर पसरा हुआ है.
Steven Spielberg
हॉलीवुड के सबसे कामयाब डायरेक्टर्स में से एक Steven Spielberg का नाता यूक्रेन से है, ये सुनकर हैरानी होती है. पर ये सच है. Cincinnati, Ohia में जन्में Steven एक यूक्रेनियन-ज्यूईश परिवार में पले बढ़े हैं. उनके दादा-दादी, नाना-नानी सभी यूक्रेन से हैं. Steven के ये ग्रैंड पेरेंट्स यूक्रेन के ओडेसा और Galicia से हैं. 2006 में Steven अपनी एक फिल्म 'Spell Your Name' के प्रीमियर के लिए यूक्रेन पहली बार गए थे. उनकी इस फिल्म का यूक्रेन निवासियों पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा था.
Mila Kunis
'ब्लैक स्वान' स्टार Mila Kunis का जन्म यूक्रेन के शहर Chernivtsi में हुआ था. 1991 में जब Mila के परिवार को ग्रीन कार्ड मिल गया तो वे लॉस एंजेलिस शिफ्ट हो गए थे. कुछ समय पहले एक्ट्रेस अपने पति Ashton Kutcher के साथ यूक्रेन अपने मातृभूमि गई थीं. वे उस जगह भी गईं जहां उनका जन्म हुआ था.
David Duchovny
The X Files, Evolution, Chaplin जैसी फिल्मों के पॉपुलर एक्टर David Duchovny यूक्रेन से जुड़े हैं. एक्टर का जनम न्यूयॉर्क में हुआ था लेकिन उनके पिता Amram Ducovny Berdychiv से हैं जो कि अब यूक्रेन में है.
Vera Farmiga
The Conjuring फेम एक्ट्रेस Vera Farmiga के पेरेंट्स यूक्रेन से हैं. एक्ट्रेस खुद को 100 प्रतिशत यूक्रेनियन अमेरिकन मानती हैं. उनकी परवरिश न्यू जर्सी के Irvington में हुई है जहां उनकी मातृ भाषा भी यूक्रेनियन थी. छह साल की उम्र तक उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी.
Milla Jovovich
जोंबी मूवी The Resident Evil फेम एक्ट्रेस Milla Jovovich का जन्म यूक्रेन के Kyiv में हुआ था. एक्ट्रेस जब पांच साल की थीं तब अपने पेरेंट्स के साथ वे लंदन और फिर कैलिफोर्निया शिफ्ट हो गई थीं. सात महीनों बाद वे लॉस एंजेलिस में बस गए. Milla ने इंस्टाग्राम पर यूक्रेन में चल रही तबाही के प्रति अपना दर्द जाहिर किया है.
Leonardo Dicaprio
टाइटैनिक फेम एक्टर Leonardo Dicaprio की जड़ें भी यूक्रेन-रूस में हैं. ये काफी सरप्राइजिंग लग सकता है. Leonardo ने कई दफा ये बात कही है कि वे आधे रशियन हैं. उनके नाना-नानी रूस के हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के नाना नानी ओडेसा के हैं, वहीं कुछ के मुताबिक वे Kherson के थे. ओडेसा और Kherson दोनों ही यूक्रेन में है.