scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

कौन हैं यूक्रेन में जान की बाजी लगा कर डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहा ये शख्स, मडोना के रह चुके पति

Sean Penn
  • 1/8

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में जान की बाजी लगाकर एक्टर Sean Penn अपनी डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहे हैं. Sean Penn अपनी इस डॉक्यूमेंट्री में रूस के यूक्रेन पर हमले के बारे में बताएंगे. लेकिन Sean Penn आखिर हैं कौन? आइए हम बताते हैं. 

Sean Penn
  • 2/8

Sean Penn हॉलीवुड के जाने माने एक्टर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर हैं. उन्हें फिल्म मिस्टिक रिवर और मिल्क के लिए जाना जाता है. Sean Penn ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. उनका पहला शो Little House on the Prairie था, जिसका निर्देशन  उनके पिता लियो पेन ने किया था. 

Sean Penn
  • 3/8

Sean Penn ने 1981 में अपना फिल्म डेब्यू किया था. Sean Penn की पहली फिल्म टैप्स थी. इसके बाद 80 के दशक में उन्होंने कई अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में की, जिसमें बैड बॉयज और Fast Times at Ridgemont High शामिल है. 1995 में आई फिल्म डेड मैन वॉकिंग से Sean Penn को लीड एक्टर के तौर पर जाना जाने लगा था. 

Advertisement
Sean Penn
  • 4/8

डेड मैन वॉकिंग के लिए ही Sean Penn को उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन मिला था. इसके बाद स्वीट एंड लोडाउन और आई एम सैम के लिए उन्हें दो और ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन मिले थे. हालांकि Sean Penn ने अपने पहला ऑस्कर फिल्म मिस्टिक रिवर और दूसरा ऑस्कर मिल्क के लिए जीता था.

Sean Penn
  • 5/8

बतौर डायरेक्टर Sean Penn ने फिल्म द इंडियन रनर से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने द क्रॉसिंग गार्ड और द प्लेज नाम की फिल्मों को बनाया. इसके अलावा Sean Penn ने सितम्बर 11 के अटैक पर भी फिल्म को बनाया था. उनकी चौथी फिल्म इंटू द वाइल्ड थी, जिसे दो ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे. 

Sean Penn
  • 6/8

Sean Penn अपने रिश्तों की वजह से भी कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं. 1984 में उन्होंने एक्ट्रेस Elizabeth McGovern से सगाई की थी. इसके खत्म होने के बाद उन्होंने सिंगर Madonna से 1985 में शादी कर ली थी. दोनों की शादी Sean Penn के प्रेस के साथ झगड़े के चलते खराब हुई थी. 1987 में Madonna ने उनसे तलाक की अर्जी डाली थी. हालांकि इसे दो हफ्ते बाद वापस ले लिया था. 

Sean Penn
  • 7/8

इसके बाद 1989 में Madonna ने एक और बार Sean Penn से तलाक की अर्जी डाली थी. Sean Penn पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी शादी में पत्नी Madonna पर कई बार हाथ उठाया था. हालांकि 2015 में Madonna ने इन खबरों को झूठा बताया दिया था. तलाक के बाद Sean Penn ने एक्ट्रेस रॉबिन राइट से शादी की थी. उनसे Sean को दो बच्चे हुए. 2010 में ये शादी खत्म हो गई थी.

Sean Penn
  • 8/8

Sean Penn का अफेयर फेमस एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन के साथ भी रहा था. 2020 में Sean Penn ने लाइला जॉर्ज से शादी की थी. 2021 में ये शादी टूट गई थी. अपनी फिल्मों और रिश्तों के अलावा Sean Penn ने राजनीतिक और सोशल एक्टिविज्म में भी बढ़कर हिस्सा लिया है. Sean Penn ने 2005 में आए हरिकेन कटरीना और 2010 में हुए हैती भूंकप के समय लोगों की मदद के लिए काम किया था. 

फोटो सोर्स: गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement