'पेज 3' आयकन सैम फॉक्स (Sam Fox) ने अपनी पार्टनर लिंडा ऑलसन (Linda Olsen) संग शनिवार को शादी रचा ली. यह लैविश सेरेमनी एस्सेक्स (Essex) में हुई. 56 साल की सैम फॉक्स ने अपनी शादी की स्टनिंग फोटोज अपने फैन्स के साथ शेयर की हैं.
कपल के फर्स्ट डांस से लेकर थ्री टायर केक कटिंग सेरेमनी तक इन फोटोज में बखूबी देखी जा सकती है. फोटोज में सैम फॉक्स बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपनी वेडिंग पर सैम फॉक्स ने स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिसमें वह काफी सेंशुअस नजर आईं. फ्रंट से नी लेंथ और बैक से लंबी वेल के साथ इस गाउन को सैम फॉक्स ने स्पेशली तैयार कराया था. हाथ में पिंक रोजेज, सिल्वर हील्स और ड्रेस के साथ का मैचिंग क्लच (वॉलेट) सैम फॉक्स ने कैरी किया था.
फ्लॉलेस मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक से सैम फॉक्स ने अपने लुक को कम्प्लीट किया था. Loughton के किंग्स ओक होटल की लॉबी में सैम फॉक्स ने मीडिया पर्सनैलिटीज को काफी यूनिक पोज दिए.
वहीं, 46 साल की लिंडा ऑल्सन ने व्हाइट वेल और आइवरी एम्बैलिश्ड ब्राइडल ड्रेस कैरी की थी. सेरेमनी के बाद दोनों ने साथ में शैंपेन से टोस्ट कर एक-दूसरे का हाथ थामा. इस दौरान वहां मौजूद सभी दोस्त और परिवार के लोग दोनों के लिए बेहद खुश थे.
वेडिंग गेस्ट्स संग पोज देने के साथ 8 ब्राइड्स मेड नजर आईं, जिन्होंने पिंक गाउन पहना था. वेन्यू को बेहद खूबसूरती से पिंक रोजेज और सिल्क के रिबन्स से सजाया गया था.
डांस फ्लोर पर साथ में पहली बार डांस करने से पहले दोनों ने थ्री टायर केक कट किया और एक-दूसरे को खिलाया भी. 127 गेस्ट्स की मौजूदगी में दोनों ने शादी की. वैसे तो दोनों 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोविड 19 के चलते इन्होंने सेरेमनी को पोस्टपोन कर दिया था.
इस सेरेमनी में वेडिंग ब्रेकफास्ट और पार्टी भी रखी गई थी जो रात तक चली. सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया. वेडिंग ब्रेकफास्ट का इंतजाम स्विमिंग के किनारे किया गया था, जहां दोनों ने ही काफ्तान पहना था. एक ने ग्रीन और एक ने पिंक. दोनों का इस दौरान का लिपलॉक फोटो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि लिंडा ऑल्सन और सैम फॉक्स ने एक-दूसरे को साल 2016 में डेट करना शुरू किया था. इनसे पहले सैम फॉक्स अपनी पार्टनर मायरा संग 12 साल तक थीं, लेकिन मायरा का साल 2015 में कैंसर के चलते निधन हो गया था.
सैम फॉक्स ने हाल ही में कैंसर से जंग जीती है. उनके वोकल कॉर्ड्स में लंप (गांठ) था. साल 2018 में सैम फॉक्स ने लिंडा ऑल्सन संग अपने रिलेशनशिप की खबर को कन्फर्म किया था और कहा था कि उन्हें लाइफ में एक बार फिर प्यार मिल गया है. (फोटो क्रेडिट- Getty Images)