scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज

हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 1/8
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने पिछले हफ्ते सबको तब हैरत में डाल दिया जब जस्टिन थेरॉक्स संग उनकी शादी की खबरें सुनने में आईं. इस कपल ने अपने लॉस एंजेलिस स्थित घर में ही शादी रचाई और ज्यादतर गेस्ट्स को मालूम ही नहीं था कि यह पार्टी असल में वेडिंग पार्टी है.
हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 2/8
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने भी पिछले साल फ्रांस में स्थ‍ित अपने विला में शादी रचाई और इस शादी में भी उनके बेहद करीबी और 6 बच्चे मौजूद थे.
हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 3/8
जानी मानी अमेकिरन एक्ट्रेस मिला कुनिस ने भी एक्टर एश्टन कूचर संग शादी कैलिफोर्निया में चोरी छिपे शादी रचाई. उन्होंने इस खुशी को कैलिफोर्निया में एक शानदार पार्टी का आयोजन कर सेलिब्रेट किया.
Advertisement
हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 4/8
हॉलीवुड अदाकारा कैमरून डियाज और बेंजी मैडेन मीडिया से दूर बेवर्ली हिल्स में शादी के बंधन में बंधे.
हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 5/8
शेरलॉक होम्स स्टार बेनेडिक्ट कमब्रेबॉच ने सोफी हंटर संग चोरी छिपे इस साल वेलेनटाइन डे पर शादी रचाई. अपनी शादी की पुष्टि उन्होंने बाद में अखबार के लिए दिए गए इंटरव्यू में की.
हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 6/8
हॉलीवुड की टापॅ एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने अपने फ्रेंच जर्नलिस्ट रोमन दुआरिस के संग पिछले साल अक्टूबर में मोंटाना में शादी रचाई. लेकिन इस खबर के बारे में दिसंबर तक कुछ पता नहीं चला था.
हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 7/8
टाइटैनिक फिल्म फेम एक्ट्रेस केट विंसलेट ने भी नेड रॉकएनरोल के साथ चोरी छिपे शादी रचाई. उनकी इस शादी के बारे में कई हफ्तों तक कोई जानकारी सामने नहीं आई.
हॉलीवुड हस्तियों ने की सीक्रेट मैरिज
  • 8/8
जेम्स बॉन्ड स्टार डेनियल क्रेग ने एक्ट्रेस राहेल वेस्ज संग साल 2011 में न्यूयॉर्क में शादी रचाई. उनकी इस सीक्रेड वेडिंग में सिर्फ उनके बेटे और बेटी मौजूद थे. आज तक इस कपल ने अपनी शादी के सवालों पर चुप्पी साध रखी है.
Advertisement
Advertisement