हॉलीवुड की पॉप सिंगर शकीरा को आखिर कौन नहीं जानता. हिप्स डोंट लाई और वाका वाका सॉन्ग को गाने वाली शकीरा अब अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि 45 साल की शकीरा और उनके बॉयफ्रेंड Gerard Piqué का कथित रूप से ब्रेकअप हो गया है. इसका कारण Gerard Piqué का किसी अन्य महिला संग अफेयर बताया जा रहा है.
El Periodico की रिपोर्ट के मुताबिक, शकीरा और जेरार्ड काफी दिनों से अलग रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता खत्म होने की कगार पर गया है. इसका कारण शकीरा का जेरार्ड को किसी दूसरी महिला के साथ पकड़ना है. कहा जा रहा है कि जेरार्ड इस समय शकीरा से दूर बार्सिलोना में रह रहे हैं. शकीरा ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो भी पोस्ट करना बंद कर दिया है. हम डाल रहे हैं दोनों के 12 साल पुराने रिश्ते पर एक नजर.
शकीरा और Gerard Piqué के रिश्ते की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. Gerard Piqué फेमस फुटबॉल प्लेयर हैं. साल 2010 में फीफा वर्ल्ड कप में उन्होंने शकीरा के हिट गाने वाका वाका (Waka Waka: This Time for Africa) के वीडियो में काम किया था. यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और शकीरा अपने से 10 साल छोटे जेरार्ड पर अपना दिल हार बैठी थीं. शकीरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने वह जेरार्ड को नहीं जानती थीं. जेरार्ड के मुताबिक, उन्होंने शकीरा को मैसेज किया था, जिसके बाद दोनों की बातचीत की शुरुआत हुई.
साल 2011 में दोनों ने अपने रिश्ते कंफर्म करते हुए बताया था कि दोनों अलग हो गए हैं. एक जॉइंट स्टेटमेंट में दोनों ने बताया था कि वह अगस्त 2010 से अलग हो गए हैं. हालांकि इस स्टेटमेंट के एक महीने बाद दोनों को साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया और मई 2011 में जेरार्ड ने शकीरा को बार्सिलोना के एक कॉन्सर्ट में स्टेज पर Kiss किया था.
जनवरी 2012 में दोनों ने पहली बार साथ में रेड कारपेट अपीयरेंस की थी. दोनों को स्विट्जरलैंड में हुए FIFA Ballon d'Or Gala में देखा गया था. इसके बाद सितम्बर 2012 में शकीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म किया था. जनवरी 2013 में दोनों के पहले बच्चे, बेटे मिलन का जन्म हुआ था. शकीरा ने यूएस वीकली को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जेरार्ड अपने बेटे के साथ उतना ही समय बिताते हैं, जितना वह खुद बिताती हैं. साथ ही वह बच्चे का ख्याल रखने में पूरी मदद करते हैं.
साल 2014 में शकीरा से पूछा गया था कि क्या वह और Gerard Piqué कभी शादी करेंगे? इसपर उन्होंने कहा था कि उनके पास वो सब है जो जरूरी है. एक दूसरे का साथ, एक दूसरे के लिए प्यार और एक बच्चा. शादी करने से कुछ बदलेगा नहीं. लेकिन अगर शकीरा ने कभी शादी की तो वो जेरार्ड से ही होगी. साल 2015 में कपल ने ऐलान किया था कि वह जल्द अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.
ऐलान के कुछ समय बाद जनवरी 2015 में दोनों ने अपने दूसरे बेटे Sasha Piqué Mebarak का स्वागत किया था. 2016 में शकीरा ने पेरेंट्स मैगजीन के साथ बातचीत में बताया था कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई है. उन्होंने कहा था कि वह और जेरार्ड साथ में मिलकर बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी में बदलाव कर उन चीजों को चुना है जो जिंदगी में ज्यादा जरूरी हैं.
2017 में शकीरा ने Me Enamoré नाम का गाना रिलीज किया था. इसका मतलब है 'मुझे प्यार महसूस होता है.' यह गाना उनके और जेरार्ड के 2010 में शुरू हुए रिश्ते को ट्रिब्यूट था. अगस्त 2018 में जेरार्ड ने प्रोफेशल फुटबॉल से सन्यास ले लिया था. इसपर शकीरा ने उन्हें सपोर्ट किया था. 2019 में शकीरा की वोकल कॉर्ड्स में हेमरेज हुआ था. इसपर उन्होंने बताया था कि जेरार्ड और उनके रिश्ते में काफी दिक्कतें आईं, लेकिन दोनों ने कभी लड़ाई नहीं की.
2020 में शकीरा ने बताया था कि वह Gerard Piqué से शादी क्यों नहीं कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें शादी से डर लगता है. वह चाहती हैं कि जेरार्ड उन्हें पत्नी की तरह नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड, प्रेमिका और एक कभी ना मिलने वाले फल की तरह देखे. वह चाहती हैं कि जेरार्ड सोचें कि व्यवहार के हिसाब से कुछ भी मुमकिन है.