scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

प्रेग्रेंट मॉडल ने पहना फ्रंट कट आउट ड्रेस, रैंप वॉक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, Photos वायरल

 Shanina Shaik
  • 1/8

आज कल सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियन मॉडल Shanina Shaik की खूब चर्चा हो रही है. हाल ही में Shanina कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में आयोजित हुए amfAR चैरिटी गाला में रैंप वॉक करती दिखीं. 
 

 Shanina Shaik
  • 2/8

अगर आप सोच रहे हैं कि हर मॉडल रैंप वॉक करती है. इसमें भला नया क्या है, तो जी Shanina Shaik की रैंप वॉक काफी अलग है. क्यों और कैसे का जवाब भी आपको मिल जायेगा. 

 Shanina Shaik
  • 3/8

31 साल की मॉडल प्रेग्रेंट हैं और ऐसे में उनकी रैंप वॉक ने हर किसी का ध्यान खींचा. amfAR चैरिटी गाला में Shanina Shaik ने क्रीम कलर का कट-आउट गाउन पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग वेल कैरी की हुई थी.

Advertisement
 Shanina Shaik
  • 4/8

कट-आउट गाउन और मैचिंग वेल में Shanina Shaik फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. उनके इस स्वैग ने हर किसी का मन खुश कर दिया है. 
 

 Shanina Shaik
  • 5/8

स्टाइलिश गाउन के साथ मॉडल ने न्यूड मेकअप किया हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने किसी तरह की कोई हैवी ज्वैलरी कैरी नहीं की थी. बस उंगलियों में हल्की रिंग पहनी हुई थी. 

 Shanina Shaik
  • 6/8

क्रीम कलर का कट-आउट गाउन और मैचिंग वेल में उन्होंने इतने जबरदस्त तरीके से खुद को सबके सामने प्रेजेंट किया कि देखने वाले उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहे थे. 

 Shanina Shaik
  • 7/8

ऑस्ट्रेलियन मॉडल Shanina Shaik, Matthew Adesuyan को डेट कर रही हैं. रैंप वॉक के दौरान वह इवेंट में शामिल हुए गेस्ट का हाथ पकड़े भी दिखीं. मॉडल के चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो अपनी रैंप वॉक को लेकर बेहद उत्साहित हैं. 

 Shanina Shaik
  • 8/8

फोटोज- गेटी इमेज और इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement