हॉलीवुड एक्ट्रेस शारना बर्जेस (Sharna Burgess) इस समय अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इन्होंने बॉयफ्रेंड ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन (Brian Austin Green) संग मैटरनिटी फोटोशूट कराया है.
इस फोटोशूट की चर्चा हर जगह हो रही है. जीन्स का ओपन बटन, ब्रा के साथ शारना बर्जेस पोज दे रही हैं और ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन उनके माथे को चूमते नजर आ रहे हैं. ब्रायन को बिना शर्ट के देखा जा सकता है.
बता दें कि दोनों अभी शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं, लेकिन पैरेंट्स बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन की पहली शादी मेगन फॉक्स से हुई थी. इनसे इनके तीन बच्चे हैं.
10 साल की शादी के बाद दोनों ने साल 2020 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इसके बाद से ब्रायन, शारना को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने अपना पहला पब्लिक अपीयरेंस साल 2021 में दिया था, जहां ऑफिशियली दोनों ने रिलेशनशिप की बात को कबूल किया था.
शारना बर्जेस बेटे को जन्म देंगी, जिसके लिए दोनों ही काफी उत्साहित हैं. शारना बर्जेस से ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी.
ब्रायन ने कहा था, "शारना एक बेहद ही जिम्मेदार लड़की हैं. स्वीट, केयरिंग और पैशनेट भी हैं. उनके साथ रहने में एक अलग ही मजे का अहसास होता है. खुद को मैं खुशनसीब मानता हूं कि मैं उनके साथ हूं."