scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

एक्टर संग एक्ट्रेस शैरन स्टोन की अच्छी बने केमिस्ट्री, प्रोड्यूसर ने दी साथ सोने की सलाह

Sharon Stone
  • 1/10

हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन स्टोन लगातर अपनी जिंदगी के बारे में होने वाले खुलासों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने अपने नए मेमॉयर The Beauty of Loving Twice में अपने निजी जीवन, फिल्मी करियर, अपने साथ हुए शोषण संग कई बातों के बारे में खुलासे किए हैं. 

Sharon Stone
  • 2/10

1992 में आई हॉलीवुड Basic Instinct में काम करने को लेकर शैरन स्टोन ने अपनी किताब में बात की है. हाल ही में वैनिटी फेयर ने किताब के उस हिस्से का खुलासा किया जहां शैरन स्टोन ने बताया है कि कैसे उन्हें अपने को-स्टार के साथ अच्छी केमिस्ट्री के लिए उनके संग सोने को बोला गया था. 

Sharon Stone
  • 3/10

उन्होंने लिखा, ''मुझे एक प्रोड्यूसर ने अपने ऑफिस में बुलाया था. वो अपने ऑफिस में आगे-पीछे चलते हुए मुझे बता रहा था कि क्यों मुझे अपने साथी एक्टर के साथ सेक्स करना चाहिए ताकि हमारी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी हो जाए.''

Advertisement
Sharon Stone
  • 4/10

शैरन स्टोन ने प्रोड्यूसर के नाम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि फिल्म Basic Instinct को चार प्रोड्यूसर्स William S. Beasley, Louis D'Esposito, Mario Kassar और Alan Marshall ने बनाया था. स्टोन ने अपने को-स्टार के नाम का खुलासा भी नहीं किया है. लेकिन फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस ने कुछ स्टीमी सीन्स किए थे. 

Sharon Stone
  • 5/10

शैरन स्टोन ने बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर को कहा था कि उनका काम एक्टिंग करना है. इससे पहले शैरन स्टोन ने खुलासा किया था कि कैसे Basic Instinct में उनके फेमस सीन को फिल्माने के लिए उनके साथ धोखा हुआ था. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने अपने डायरेक्टर, वकील और एजेंट्स के साथ अपने सीन को देखा था और इसके बाद उन्हें झटका लगा था. 

Sharon Stone
  • 6/10

शैरन ने लिखा, ''Basic Instinct को शूट करने के बाद मुझे उसे देखने के लिए बुलाया गया था. मेरे डायरेक्टर के साथ अकेले नहीं, जैसा सब सोच रहे हैं, बल्कि एजेंट्स और वकीलों से भरे कमरे में. ज्यादातर का इस फिल्म से कोई लेना देना भी नहीं था. यही वो समय था जब मैंने मेरे प्राइवेट पार्ट के शॉट को पहली बार देखा था.''

Sharon Stone
  • 7/10

शैरन स्टोन ने आगे लिखा, ''जबकि मुझे बहुत पहले बोला गया था कि हम कुछ नहीं देख सकते - बस तुम्हें तुम्हारा अंडरवियर हटाना होगा, क्योंकि व्हाइट रंग लाइट की वजह से रिफ्लेक्ट हो रहा है, तो पता चला रहा है कि तुमने अंडरवियर को पहना हुआ है.'' शैरन स्टोन ने ये भी लिखा कि उन्होंने स्क्रीनिंग के बाद अपने डायरेक्टर को थप्पड़ मारा था और वकील Marty Singer को बुला लिया था.

Sharon Stone
  • 8/10

उन्होंने फिल्म के सीन को लेकर आगे लिखा, ''पहली बात इसकी वजह से फिल्म को X रेटिंग मिलती क्योंकि यह 1992 की बात है, आज का समय नहीं था जब नेटफ्लिक्स पर सबकुछ खुलेआम दिखाया जाता हो. और Marty ने मुझे कहा था कि Screen Actors Guild के मुताबिक इस तरह मेरी ड्रेस के अंदर का हिस्सा शूट करना गैर-कानूनी है. तब मुझे ये सुनकर अच्छा लगा था.''

Sharon Stone
  • 9/10

हालांकि डायरेक्टर पॉल ने शैरन की बात मानने से मना कर दिया था. उन्होंने इस बारे में लिखा, ''मैंने पॉल (डायरेक्टर) के साथ Marty के मेरे लिए बताए ऑप्शंस साझा किए. जाहिर है उसने इस बात को मानने से इनकार कर दिया था कि मेरे पास मेरी चॉइस है. मैं बस एक एक्ट्रेस थी, सिर्फ एक औरत, मेरे पास क्या ही चॉइस थी?''

Advertisement
Sharon Stone
  • 10/10

शैरन स्टोन ने बताया, ''लेकिन मेरे पास चॉइस तो थी. इसलिए मैं बहुत सोचा और फिर इस सीन को फिल्म में रहने दिया. क्यों? क्योंकि ये फिल्म और मेरे किरदार के लिए ठीक था और क्योंकि इस सीन को मैंने कर तो लिया ही था.'' शैरन स्टोन के मुताबिक इस फिल्म ने उन्हें स्टार बनाने से पहले बुरी तरह तोड़ दिया था. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और यूट्यूब
 

Advertisement
Advertisement