यूं तो आपने कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस के बोल्ड और सिजलिंग लुक्स देखे होंगे. लेकिन फेमस सिंगर और म्यूजिशियन FKA Twigs हाल ही में इतने बोल्ड लुक में नजर आईं, जिसे देखकर आपकी सांसे भी थमी की थमी रह जाएंगी.
FKA Twigs ने बुधवार को NME अवॉर्ड फंक्शन में सी थ्रू ड्रेस पहनकर अपने बोल्ड लुक से तहलका मचा दिया. अवॉर्ड सेरेमनी में सिंगर ग्रे कलर की शीयर सी थ्रू ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस में सिंगर को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.
FKA Twigs की इस ग्रे ड्रेस को आप एक तरह से न्यूड ही समझ लीजिए, क्योंकि उनकी ड्रेस पूरी तरह से सी थ्रू है, जिसमें से उनकी बॉडी साफ दिखाई दे रही है.
सिंगर की इस डेयरिंग एसिमिट्रिकल ड्रेस पर थाई की जगह कटआउट डिजाइन है. सिंगर ने इस ड्रेस को ग्रे कलर की सैंडल्स के साथ पेयरअप किया है.
FKA Twigs ने अपनी इस ड्रेस के साथ गले में चोकर भी पहना है, जिसपर “beast” लिखा है. ड्रेस की बैक साइड पर चेन लगी हुई है, जिसे उन्होंने हाफ खोलकर बैकलेस लुक दिया है.
सिंगर ने अपने इस लुक के साथ अपना मेकअप भी यूनिक रखा. ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपनी आंखों को आइलाइनर की मदद से कैट आई लुक दिया. इसके साथ उन्होंने ग्रे कलर के कई सारे स्टोन्स अपनी आंखों के आसपास लगाए, जो उनकी ड्रेस को परफेक्टली कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. एक तो FKA twigs का सुपर बोल्ड लुक और उसके ऊपर उनके ब्लॉन्ड हेयर ने सिंगर के लुक को बेहद खास बना दिया है.
खास बात ये है कि सिंगर को NME Awards 2022 में Godlike Genius award से सम्मानित किया गया. FKA Twigs का रियल नाम Tahliah Debrett Barnett है, लेकिन लोग उन्हें FKA Twigs के नाम से जानते हैं. अवॉर्ड जीतने के साथ सिंगर अपने लुक की वजह से भी चर्चा में बनी हुई हैं.