scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

अनमैरिड मां के बेटे हैं Justin Bieber, 15 साल की उम्र में एक घटना ने बना दिया स्टार, करोड़ों के हैं मालिक

जस्ट‍िन बीबर
  • 1/12

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर जस्ट‍िन बीबर (Justin Bieber) इस समय अपनी बीमारी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) की बीमारी हो गई है. इस बीमारी ने जस्ट‍िन के चेहरे पर प्रभाव किया है जिस कारण सिंगर का आधा चेहरा लकवाग्रस्त हो चुका है. इस कमजोर घड़ी में भी सिंगर ने हिम्मत नहीं हारी है और वे बेहतर दिनों की उम्मीद बनाए हुए हैं. 
 

जस्ट‍िन बीबर
  • 2/12

सिंगल मदर, आर्थ‍िक दिक्कत के बीच पले जस्ट‍िन को बचपन से गाने का शौक था. उनके इसी शौक ने एक दिन उन्हें दुन‍िया के सामने पेश कर दिया. आज वे बेहद कम उम्र में करोड़ों की संपत्ति के माल‍िक और सफल आर्ट‍िस्ट का तमगा हास‍िल बन चुके हैं. आइए जानें जस्ट‍िन के पेरेंट्स और उनके सिंगर बनने की कहानी. 

जस्ट‍िन बीबर
  • 3/12

जस्ट‍िन का जन्म 1 मार्च 1994 को हुआ था. उनकी मां का नाम Pattie Mallette और प‍िता का नाम Jeremy Jack Bieber है. आज भले ही जस्ट‍िन अपने प‍िता से संपर्क बनाए हुए हैं, लेक‍िन उनकी परवर‍िश उनकी मां ने अकेले की थी. जस्ट‍िन की मां ब‍िना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं और उन्होंने प्रेग्नेंसी होम में रहते हुए जस्ट‍िन को जन्म दिया था. 

Advertisement
जस्ट‍िन बीबर
  • 4/12

Pattie Mallette ने कुछ साल पहले अपनी किताब 'Nowhere but up: The story of Justin Bieber's Mom' में अपने दर्द को बयां किया था. पेरेंट्स का डिवोर्स, भावनात्मक उथल-पुथल, आध्यात्म की तरफ रुख करना और फिर सुसाइड अटेंप्ट, कन्सीव करने से पहले जस्ट‍िन की मां ने अपनी जिंदगी का हर पल रोकर ब‍िताया था.

जस्ट‍िन बीबर
  • 5/12

जब Pattie को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला तब उनके पेरेंट्स ने भी उन्हें पनाह नहीं दी. Pattie ने प्रेग्नेंसी होम में शरण ली. जस्ट‍िन के जन्म के बाद जब Pattie ने प्रेग्नेंसी होम से बाहर आकर खुद के लिए जगह बनाई तब उनके पेरेंट्स ने हर तरह से उन्हें सपोर्ट किया. हालांक‍ि Pattie ने अपने दम पर ही ज्यादातर काम को पूरा किया. वे अपने बेटे को अच्छी जिंदगी देना चाहती थीं.

जस्ट‍िन बीबर
  • 6/12

जब जस्ट‍िन, दो साल के थे तब उनकी मां Pattie को संगीत के प्रत‍ि बेटे के लगाव का पता चला. इस दौरान Pattie ने कई छोटे-मोटे काम किए. कमजोर आर्थ‍िक स्थ‍ित‍ि के बावजूद वे अपने बेटे को हर सुख देने की कोश‍िश करतीं रहीं.    

जस्ट‍िन बीबर
  • 7/12

Pattie 18 साल की थीं जब वे Jeremy के बच्चे की मां बन गई थीं. साल 2007 में जब जस्ट‍िन 12 साल के थे, तब जस्ट‍िन ने Stratford के एक लोकल कंपटीशन में 'So Sick' गाना गाया था जिसके लिए उन्हें दूसरा स्थान मिला था. Pattie ने इस परफॉर्मेंस का वीड‍ियो यूट्यूब पर डाला. 
 

जस्ट‍िन बीबर
  • 8/12

वे बेटे द्वारा गाए R&B के गानों के कवर्स को यूट्यूब पर डालती रहीं. देखते ही देखते जस्ट‍िन को कम उम्र से ही थोड़ी बहुत पहचान मिलने लगी. ये तो जस्ट‍िन के किस्मत पलटने की बस आहट थी. यूट्यूब पर मौजूद जस्ट‍िन के एक वीड‍ियो ने कैसे उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.

जस्ट‍िन बीबर
  • 9/12

अमेर‍िकन रिकॉर्ड एग्जीक्यूट‍िव Scooter Braun किसी अन्य सिंगर के यूट्यूब वीड‍ियोज ढूंढ रहे थे, तभी उन्होंने जस्ट‍िन का 2007 वाला वीड‍ियो देख लिया. उन्हें जस्ट‍िन की आवाज और उनका गाना पसंद आया और फिर क्या था, बस जस्ट‍िन को Scooter ने ढूंढ निकाला. 13 वर्षीय जस्ट‍िन Scooter के साथ अटलांटा गए और उन्होंने डेमो टेप्स रिकॉर्ड किए. एक हफ्ते बाद उन्होंने Usher के लिए गाना शुरू किया. 

Advertisement
जस्ट‍िन बीबर
  • 10/12

यहीं से उनके म्यूज‍िक कर‍ियर ने लंबी छलांग लगाई और उन्होंने 'One Time' नाम का पहला सिंगल निकाला. जुलाई 2009 में रिलीज के बाद पहले हफ्ते में जस्ट‍िन का गाना कनेड‍ियन हॉट 100 में जगह बना चुका था और अमेर‍िका के ब‍िलबोर्ड हॉट 100 में 17वें नंबर पर था.   साल 2009 में उनका सेवन-ट्रैक EP My World रिलीज किया गया, जिसने जस्ट‍िन को टीन आइडल के तौर पर स्थाप‍ित किया. 'Baby' जस्ट‍िन के ऐसे ही पॉपुलर ट्रैक्स में से है जिसे आज भी सुना जाता है. 

जस्ट‍िन बीबर-Hailey Bieber
  • 11/12

आज जस्ट‍िन करोड़ों के माल‍िक हैं. Beverely Hills, Ontario, Toluca Lake में उनकी प्रॉपर्टी है. ये सभी प्रॉपर्टीज 40 मिल‍ियन डॉलर (भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 300 करोड़ से ज्यादा) से भी अध‍िक कीमत की है. 

जस्ट‍िन बीबर
  • 12/12

Photo: GettyImages/Facebook

Advertisement
Advertisement