scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

सोफी टर्नर ने शेयर की थ्रोबैक प्रेग्नेंसी फोटोज, बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

सोफी टर्नर
  • 1/8

गेम ऑफ थ्रोन्स फेम सोफी टर्नर और सिंगर जो जोनस ने जुलाई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. दोनों ने अभी तक अपनी बच्चे की डिलीवरी की खबर सार्वजन‍िक नहीं की है और ना ही कोई तस्वीर साझा की है. लेक‍िन डिलीवरी के दो महीने बाद अब सोफी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की थ्रोबैक फोटोज जरूर शेयर की है. 

सोफी टर्नर
  • 2/8

सोफी ने इंस्टाग्राम पर डिलीवरी से पहले प्रेग्नेंसी फेज की फोटोज साझा की है. इनमें वे बिकिनी पहने पूल साइड बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 
 

सोफी टर्नर
  • 3/8

इस फोटो में सोफी अपने पेट डॉग के साथ स्वीम‍िंग पूल में देखी जा सकती हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वे पूल साइड रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
जो जोनस-सोफी टर्नर
  • 4/8

सोफी की डिलीवरी की खबर अमेर‍िकन न्यूज साइट TMZ ने साझा की थी. TMZ के मुताबिक सोफी और जो ने 22 जुलाई को अपने बच्चे का स्वागत किया है. 
 

जो जोनस-सोफी टर्नर
  • 5/8

उनके बेटे का नाम विला रखा गया है, जो कि सोफी के पॉपुलर शो गेम ऑफ थ्रोन्स के कास्ट से प्रेरित है. कपल ने अभी तक अपनी इस खुशखबरी को प्राइवेट ही रखा है. 
 

जो जोनस-सोफी टर्नर
  • 6/8

डिलीवरी से पहले सोफी की प्रेग्नेंसी फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी. वे कई बार अपने पैरेंट्स और जो के साथ आउट‍िंग करती नजर आईं. 
 

सोफी टर्नर
  • 7/8

इन तस्वीरों में वे शॉर्ट ड्रेस पहने और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आईं. उनकी कुछ तस्वीरों को देख फैंस ने कहा था कि वे किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. 
 

जो जोनस-सोफी टर्नर
  • 8/8

बता दें जो और सोफी ने पिछले साल फ्रेंच रीति-रिवाज के साथ शादी की थी. उनकी ग्रैंड वेड‍िंग की चर्चा हर तरफ थी. इनमें प्रियंका चोपड़ा के साड़ी लुक ने भी लोगों का ध्यान खींचा था. 
 

Photos: Instagram 

Advertisement
Advertisement