स्ट्रेंजर थिंग्स फेम एक्टर डेविड हार्बर (David Harbour) ने शो में जिम हॉपर (Jim Hopper) के रोल से खूब शोहरत हासिल की है. इस नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए 47 वर्षीय डेविड ने खूब पसीने बहाए हैं. उन्होंने अपने किरदार के लिए 31 किलो कम किए थे. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू पर इस बारे में डिटेल से बताया है.
शो में डेविड के कैरेक्टर जिम को बंदी बना लिया जाता है. कैदी के रोल में फिट बैठने के लिए डेविड को अपना वजन कम करना पड़ा. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपना वजन घटाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी.
डेविड ने कहा- 'ये आसान नहीं है, आपको आपके खाने पर बहुत कंट्रोल करना होता है और भूखे रहना पड़ता है.' इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा- 'यही सीक्रेट है कि अगर आपको मेरे डायट सीक्रेट के बारे में जानना है, तो वो बस खाना छोड़ना है.'
डेविड ने बताया कि भूखे रहने की वजह से उन्होंने लगभग 80 पाउंड यानी 36 किलो वजन कम कर लिया था. वे कहते हैं- 'सीजन 3 के एंड में मैं लगभग 270 पाउंड (122 kg) का था और फिर जब हम इस सीजन में पहुंचे तो मैं 190 पाउंड (86 kg) का हो गया.'
बातों बातों में डेविड ने खुलासा किया कि सीजन 4 के फिनाले में उन्होंने जो तलवार पकड़ी है, वो वही तलवार है जिसे Arnold Schwarzenegger ने कॉनन फिल्म्स में इस्तेमाल किया था.
डेविड ने इसपर एक नोट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- 'एपिसोड 9 में एक प्रॉप यूज किया है, कॉनन फिल्म्स का Atlantean Sword'. 'वह बेहद भारी था और इस तलवार को उठाना सम्मान की बात है. @schwarzenegger इसे उठाने के तकनीक के लिए आपके नोट्स का स्वागत है.'
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 के एपिसोड 9 में जिम हॉपर और Joyce Byers (Winona Ryder) रूस के जेल में बंद होते हैं जहां उनका सामना Demogorgan (नर्क का भयानक देवता) से होगा. दोनों में से कोई एक बचता है और उस जानवर को कैद कर उसे मारने का प्लान बनाता है.