जानी मानी मॉडल, इटालियन- फ्रेंच सिंगर, सॉन्ग राइटर कार्ला ब्रूनी का आज जन्मदिन है. इटली में पैदा हुई कार्ला का जन्म 23 दिसंबर 1967 को हुआ.
ब्रूनी ने साल 2008 में फ्रांस के प्रेजिडेंट रह चुके निकोलस सरकोजी के साथ शादी की. निकोलस सरकोजी से ब्रूनी की मुलाकात एक डिनर पार्टी के दौरान हुई थी.
महज 19 साल की उम्र से ही ब्रूनी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. बतौर मॉडल सबसे पहले ब्रूनी Guess ब्रांड के कैपेंन में नजर आईं.
साल 1997 में ब्रूनी मॉडलिंग की दुनिया को छोड़ म्यूजिक में एक्टिव हो गईं. 2002 में ब्रूनी ने अपनी पहली एलबम रिलीज की. यह एलबम काफी हिट भी रही. इस
एलबम के तीन गाने अमेरिकन फिल्म 'Conversations with Other Women' का हिस्सा बने.
मॉडलिंग और सिंगिंग में नाम कमाने के बाद ब्रूनी ने 1994 में फिल्म 'Prêt-à-Porter' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके अलावा ब्रूनी ने 'Paparazzi'
और 'मिडनाइट इन पैरिस' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया.
कार्ला ब्रूनी अपने न्यूड फोटोशूट्स के लिए भी काफी फेमस हुईं. 90 के दशक की सेक्स सिंबल मानी जाने वाली कार्ला ने 1993 में एक न्यूड फोटोशूट करवाया था जो कि काफी
चर्चा में रहा.
2008 में कार्ला मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्टशन अगेंस्ट HIV कैंपेन की वर्ल्ड एंबेसडर बनी.
इंटरनेशनल ब्रांड 'बलगरी' की ब्रांड एंबेसडर रहीं ब्रूनी ने इस ब्रांड की असेसरीज और कपड़ों के लिए मॉडलिंग की.
साल 2011 में 46 साल की ब्रूनी ने एक लड़की को जन्म दिया. ब्रूनी की प्रेग्नेंसी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की गईं थी.
सुपरमॉडल रहीं कार्ला को फर्स्ट लेडी ऑफ फ्रांस के तौर से भी जाना जाने लगा. प्रेजिडेंट निकोलस सरकोजी के साथ शादी के बाद भी ब्रूनी ने अपनी गायकी और शूट्स को जारी रखा.