सेलिब्रेटीज के रिलेशनशिप्स हमेशा से ही फैंस की उत्सुकता का विषय रहे हैं. हाल ही में डायरेक्टर तायका वतिति और उनकी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रीटा ओरा और एक्ट्रेस टेसा थॉम्पसन की kiss करती हुई तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए. दरअसल, तायका और ओरा का रिलेशन कुछ दिनों पहले ही लोगों को पता चला है. और अब उनके साथ टेसा थॉम्पसन को रोमांटिकली इन्वॉल्व देख फैंस चौंक गए हैं.
तायका, रीटा और टेसा, तीनों को रविवार को ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में एक ऑल-नाइट पार्टी के बाद धूप में रिलैक्स करते स्पॉट किया गया. इस दौरान तीनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते और किस करते नजर आए. उनकी वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है.
Are Rita Ora and Taika Waititi in an open relationship with Tessa Thompson? pic.twitter.com/SmxqwXN2lm
— CarineK 's version. 💛 (@CarineK) May 23, 2021
#ritaora #taikawaititi #TessaThompson #meme pic.twitter.com/tYyBJKbDxX
— 🤷♀️ (@sh_tsorry) May 23, 2021
वायरल हो फोटोज में सिंगर-एक्ट्रेस रीटा ओरा को मुस्कुराते हुए अपने बॉयफ्रेंड डायरेक्टर तायका वतिति की तरफ किस के लिए झुकते देखा जा सकता है. वहीं तायका जहां एक ओर रीटा को किस करते तो दूसरी ओर टेसा को किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
कई यूजर्स तीनों के एक ही रिलेशनशिप में होने के कयास लगा रहे हैं. कुछ लोग इसे तीनों सेलेब्स का ओपन रिलेशनशिप समझ रहे हैं तो कुछ कन्फ्यूज हैं. इसी उलझन के कारण लोग ट्विटर पर मीम्स के जरिए अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Me looking at these #RitaOra #TessaThompson #TaikaWaititi smooch pics pic.twitter.com/xF2AQyxT7S
— Toni Collette’s Ponytail (@KimberlyCondict) May 24, 2021
This is a win, win, win for #RitaOra https://t.co/wpMIhBzWAB
— TSgt Kevin Edwards (Retired) 🇺🇸 (@KLE1967) May 24, 2021
Seeing the entanglement of Rita, Tessa & Taika is so 2021 #TessaThompson #RitaOra pic.twitter.com/Yx1qO8E4Az
— Sean G (@reloadedneo03) May 24, 2021
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- 'क्या रीटा ओरा और तायका वतिति, टेसा थॉम्पसन के साथ ओपन रिलेशनशिप में हैं?'. एक ने तीनों की तस्वीरों पर खुशी जताते हुए लिखा- वे खुश नजर आ रहे हैं...अच्छा है. वहीं कुछ यूजर्स ने तीनों की तस्वीरों पर अपने-अपने रिएक्शंस को मीम्स के माध्यम से दिखाने की कोशिश की है.
This is the ONLY photo that matters right now. 2 of my faves, GIRLS!@RitaOra @TessaThompson_x #RitaOra pic.twitter.com/6X388zxZ3o
— Nikki Garcia (@npg1989) May 23, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक रीटा ओरा, सिडनी में एक सिंगिंग शो के अपकमिंग सीजन के लिए पहुंची हैं, जबकि तायका वतिति यहां अपनी अपमिंग मार्वल सुपरहीरो फिल्म थॉर-लव एंड थंडर के लिए आए हुए हैं. रीटा और तायका ने सिडनी में 'RuPaul's Drag Race Down Under' प्रीमियर भी एक साथ अटेंड किया.
पिछले महीने रीटा और तायका की डेटिंग की खबरों ने तहलका मचा दिया था. असल में रीटा ने इंस्टाग्राम पर तायका वतिति के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी. इनमें एक तस्वीर में वह तायका को गले लगाती नजर आईं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- अच्छा वक्त, यादें, फोन में कुछ रैंडम चीजें और वो जिनसे मुझे प्यार है. इसके बाद से ही उनके रिश्ते की चर्चा होने लगी थी.
बता दें टेसा थॉम्पसन, फिल्म मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल, लेडी एंड द ट्रैंप, सिल्वीज लव, कॉपर, वेस्टवर्ल्ड, थॉर-रैग्नारॉक, द टेम्पटेस्ट, एनिहिलेशन समेत कई पॉपुलर मूवीज में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2018 में खुलासा किया था कि वे पुरुष और महिला दोनों की तरफ आकर्षित होती हैं पर उन्होंने खुद को बाइसेक्सुअल लेबल नहीं करना है.
रीटा ओरा, ब्रिटिश सिंगर-एक्ट्रेस हैं. उन्हें 2012 में अपने DJ Fresh सिंगल ने रातोरात स्टार बनाया. रीटा ने गाने के अलावा Spivs, फनी ऑर डाय, फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे में मिस्टर ग्रे की बहन मिया का रोल भी प्ले किया है. वे फिल्म के सीक्वल्स में भी नजर आ चुकी हैं.