दुनिया की सबसे महंगी मॉडल्स की टॉप लिस्ट में शुमार सुपरमॉडल गिसेल बंडचेन ने बुधवार को अपने 20 साल के मॉडलिंग करियर
को अलविदा कहा.
बुधवार को गिसेल साओ पाउलो में आयोजित 'कोची समर कलेक्शन 2016' फैशन वीक में आखिरी बार रैंप पर कैटवॉक करती नजर
आईं.
इस फैशन शो में गिसेल तीन बार डिजाइनर कलेक्शन को शोकेस करती नजर आईं.
इस शो के खत्म होने पर गिसेल नम आखों के साथ अन्य मॉडल्स के संग चियर अप करती नजर आईं. इन मॉडल्स ने
गिसेल के अलग स्केच वाली टी शर्ट पहन उन्हें विदाई दी.
इस शानदार मॉडल की मां वानिया(बाएं से दूसरी), पिता वालदिर(बाएं से तीसरे) और पति टॉम ब्रैडी भी आखिरी बार उन्हें रैंप पर देखने
के लिए मौजूद थे.