हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियां एक खराब फैशन अनुभव के बाद फैशन आइकन
बनी हैं.
ऐसी कुछ अभिनेत्रियों के स्टाइल और फैशन के अनुभव कुछ इस तरह
हैं.....
ब्लेक लाइवली: गॉसिप गर्ल ब्लेक को अपना खुद का स्टाइल तैयार करने में थोड़ा वक्त लगा. शुरू के दिनों में वह हाई हील के साथ साटिन की ड्रेस पहनती थीं लेकिन बाद में वह डिजाइनर ड्रेस पहनने लगी. युवा समय के ड्रेस से खूबसूरत गाउन से अब वह 'बेस्ट ड्रेस्ड' अभिनेत्रियों की सूची में है.
एमा स्टोन: एमा रेड कार्पेट पर बहुत नियमित आती हैं. अपनी मिनी ड्रेस के साथ्ा टीनएजर एमा अब फैशनफिएस्टा हो गई हैं. 2008 में उन्होंने अपने मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ प्रयोग किया. वह रेड कार्पेट पर उग्र मेकअप के साथ भी नजर आईं.
एमा वाटसन: एमा ने फिल्म 'हैरी पॉटर' में अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर दिया. लेकिन फैशन को समझने में एमा को बहुत वक्त लग गया. बरबेरी मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट से एमा ने बहुत कुछ सीखा. इसके अलावा डिजाइन हाउस चैनल, एलेक्सजेंडर, मैक्वीन और वैलेंटीनो ने एमा का फैशन का टेस्ट बदला.
ग्वेनेथ पैल्ट्रो: पैल्ट्रो के पास फैशन के बहुत से लम्हे हैं. उन्होंने रेड कार्पेट पर हमेशा अपनी खास उपस्थिति दर्ज की है.
जेनीफर एनीस्टन: जेनीफर को हम सब F.R.I.E.N.D.S की रिशेल के नाम से पहचानते हैं. जेनीफर का यह किरदार बहुत हिट हुआ था. इसके साथ ही रिशेल का हेयरस्टाइल भी बहुत लोकप्रिय हुआ था. कुछ अजीबोगरीब स्टाइल से गुजरने के बाद अब जेनीफर सबसे सफलतम और स्टाइलिश महिला के रूप में जानी जाती हैं. रेड कार्पेट के लिए तो जेनीफर खास ख्याल रखती हैं.
जेनीफर लोपेज: जेनीफर का फैशन का टेस्ट पहले बहुत खराब था. अपने पहले रेड कार्पेट के दौरान उन्हें बहुत आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी. मनमौजी जेनीफर कुछ भी पहनकर निकल जाया करती थीं लेकिन अब उनका फैशन स्टेटमेंट बदला है. अब जेनीफर के स्टाइल के सभी दिवाने हैं.
जेसी जे: वर्ष 2010 में संगीत लेखिका जेसिका जानी-पहचानी नहीं थीं. स्टेज में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान वह बहुत गहरे रंग के लिपस्टिक और उग्र मेकअप में रहती थीं. लेकिन बाद में जेसिका को एहसास हुआ कि उन्हें अपने स्टाइल को बदलने की जरूरत है.
कैटी पेरी: कैटी अपने गानों के बोल्ड गानों के साथ फंकी फैशन के लिए पहचानी जाती हैं. लेकिन कुछ सालों से उन्होंने अपने विंटेज स्टाइल और खास लुक के साथ अपनी एक अलग जगह बना ली है.
किम कर्दाशियां: रियल्टी टीवी स्टार अपने फ्लैशी स्टाइल को कैनी वेस्ट के साथ डेट करने के बाद बदला. चुस्त ड्रेस के साथ लंबे बालों के साथ कुछ खास स्टाइल को चुना.
क्रिस्टन स्टीवर्ट: 2002 में अपने पहले रेड कार्पेट में क्रिस्टन कुछ खास जगह नहीं बना पाईं थीं. लेकिन वक्त के साथ उन्होंने अपने स्टाइल को बदला. सिरका 2008 उनके फैशन में एक बड़ा बदलाव आया. एक मार्डन लुक के साथ वह सेक्सी ड्रेस में नजर आईं.
लेडी गागा: लेडी गागा के स्टाइल से सभी वाकिफ हैं. अपने अजीब स्टाइल को लेकर वह हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही हैं. अपने 2008 के जंगल बॉल के स्टाइल से एमटीवी वीएमए के स्टाइल तक का सफर बहुत रोचक रहा.
लेटन मेस्टर: लेटन हर फैशन डिजाइनर का अपना है. 'गॉसिप गर्ल' के ब्लेयर वॉल्ड्रॉफ के किरदार से वह सबसे ज्यादा पहचानी जाती हैं. वह रेड कार्पेट पर हमेशा नए प्रयोग के साथ आती हैं.
मिशेल विलियम्स: 90 के दशक में मिशेल वैम्प स्टाइल में रहती थी. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलतियों से सीख ली और शॉर्ट ड्रेस और आत्मविश्वास के साथ नजर आने लगीं.
माइले साइरस: मोइले का स्टार हमेशा अलग रहा. वह कुछ भी पहनकर रेड कार्पेट पहुंच जाती. कभी लॉन्ग मैक्सी ड्रेस तो कभी हॉट पैंट. उनके फैशन को कोई नहीं समझ पाया. लेकिन 2012 में उन्होंने अपनी ड्रेसिंग सेंस से एक खास जगह बनाई.
रिहाना: सिंगर रिहाना में 2005 से लेकर 2012 तक बहुत बदलाव आए. उन्होंने अपने स्टाइल और बालों को बहुत बदला. कर्ली बालों से स्टाइलिश लुक के सफर ने रिहाना को फैशन आइकन बना दिया.
सारा जेसिका पार्कर: सारा का फैशन स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहा है. ऑनस्क्रीन स्टाइल हो या ऑफ स्क्रीन सारा स्टाइल के मामले में हमेशा अलग रही हैं.
टेलर स्विफ्ट: टेलर स्विफ्ट ने अपने गानों के साथ ही अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सबको अपना दिवाना बनाया है.
विक्टोरिया बेकम: विक्टोरिया खराब फैशन अनुभवों के गुजरने के बाद अपने लिए एक खास स्टाइल तैयार कर पाई हैं और आज विक्टोरिया को उनके ड्रेस और स्टाइल के लिए जाना जाता है.