रेस्लिंग की दुनिया की मशहूर प्रोफेशनल रेस्लर ब्रूक निकोल एडम्स का आज जन्मदिन है. 4 दिसंबर 1984 को ब्रूक का जन्म अमेरिका में हुआ.
वर्ल्ड रेस्लिंग एंटरटेनमेंट में WWE दीवा के तौर पर नजर आईं ब्रूक फिल्हाल TNA नॉकआउट के लिए काम कर रही हैं.
ब्रूक दो बार 'TNA वुमेन नॉकआउट चैंपियन' रह चुकी हैं और एक बार 'TNA नॉकआउट टैग टीम चैंपियन' भी रहीं.
ब्रूक ने 2006 में 'WWE दीवा सर्च' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन वह इसे जीतने में नाकाम रहीं. फिर ब्रूक ने खुद को ट्रेन करने के लिए 'डीप साउथ रेस्लिंग'
संस्था को चुना. इसके बाद 2007 में ब्रूक को टीवी रेस्लिंग शो 'ECW' में रेस्लर कैली कैली और लायला के साथ रेस्लिंग का हिस्सा बनने का मौका मिला.
ब्रूक ने रेस्लिंग से पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. ब्रूक ने कई बिकिनी शूट्स किए और कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी हिस्सा लिया.
ब्रूक ने मिस 'हवाई ट्रॉपिक', 'मिस स्विमसूट' और 'मिस हूटर्स' का खिताब जीता.
2010 में ब्रूक सबसे पहले TNA शो में नजर आईं. इस शो में ब्रूक 'मिस टैसमैचर' के नाम से रिंग में उतरीं.
क्रिसमस के स्वागत के लिए हाल ही में ब्रूक ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो अपलोड की.
वर्क आउट के दौरान सेल्फी क्लिक करते हुए ब्रूक की यह एक तस्वीर.