scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...

ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 1/10
पॉपुलरिटी की सीढ़ियां चढ़ने से पहले हमारे पसंदीदा सितारों की जिंदगी कैसी थी, यह सवाल अक्सर हमें घेरे रहता है. हम आपको रूबरू कराते हैं एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया की ऐसी टॉप 10 चर्चित हस्तियों से जो अपने स्कूली दिनों में चीयरलीडर्स थीं. पेश है एक झलक:
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 2/10
मेगन डेनिस फॉक्स एक पॉपुलर अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. अपनी सुंदरता और सेक्स अपील के लिए पॉपुलर मेगन आज हॉलीवुड सबसे हॉट फीमेल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. मेगन पोर्ट सेंट लूसी की मॉर्निंगसाइड अकादमी में एक बेहतरीन चीयरलीडर थीं.
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 3/10
जेनिफर श्रेडर लॉरेंस एक अमेरिकी अभिनेत्री हैं जिन्होंने 14 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था. दुनिया के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों में से एक जेनिफर एक्टिंग से पहले फील्ड हॉकी और सॉफ्टबॉल के लिए चीरलीडिंग करती थीं.
Advertisement
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 4/10
मैडोना एक अमेरिकी सिंगर, सॉन्ग राइटर, एक्ट्रेस और बिजनेस वुमन हैं. अपने डांस और सिंगिंग के लिए मशहूर मैडोना यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन में चीयरलीडर भी रह चुकी हैं.
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 5/10
एलीशिया सिल्वरस्टोन एक अमेरिकी एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, लेखिका और कार्यकर्ता हैं. 1994 में 'द क्रश' फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाली एलीशिया भी अपने स्कूल की पॉपुलर चीयरलीडर थीं.
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 6/10
लिंडसे लोहान एक अमेरिकी अभिनेत्री, मॉडल एवं पॉप सिंगर हैं. लोहान ने शो बिजनेस की शुरुआत एक चाइल्ड फैशन मॉडल के रूप में की. 11 साल की उम्र में उन्होंने डिजनी द्वारा 1998 में बनाए गए 'द पैरेंट ट्रैप' की रीमेक से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. लेकिन हॉलीवुड में आने से पहले वो भी एक चीयरलीडर थीं.
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 7/10
एन-मार्गरेट स्वीडिश- अमेरिकी एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर हैं. बाय बाय बर्डी (1963), विवा लास वेगास (1964), द सिनसिनाटी किड (1965), करनल नॉलेज (1971) और टॉमी (1975) जैसी फिल्मों की यह सुपरस्टार पांच गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीत चुकी है. लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर आने से पहले एन-मार्गरेट भी इल्लिनॉइ के विंनत्का में न्यू ट्राएर हाई स्कूल में चीयरलीडर थीं.
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 8/10
कैमरुन मिशेल डियाज एक सफल अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री व मॉडल हैं. लेकिन आपको यह जान कर ताज्जुब होगा कि ऐसे तीखे नैन नक्श और नीली आंखों वाली सेलिब्रिटी अपने स्कूल में चीयरलीडर थीं.
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 9/10
स्टेसी एन्न फर्ग्युसन को फर्गी के नाम से भी जाना जाता है. 1984 से 1989 के दौरान टीवी शो 'किड्स इनकॉर्पोरेटेड' में उन्हें एक गर्ल स्काउट और चीयरलीडर के तौर पर ही देखा गया.
Advertisement
ये हैं वो 10 सेलिब्रिटीज जो किसी जमाने में थीं चीयरलीडर्स...
  • 10/10
हैले बेरी अपने स्मार्ट और गुड लुक्स के लिए फेमस हैं. कई फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी यह हॉलीवुड अदाकारा अपने स्कूल में क्लास प्रेसिडेंट होने के साथ साथ एक चीयरलीडर भी थीं.
Advertisement
Advertisement