scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...

ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 1/11
वर्ल्‍ड फेमस बिजनेस मैगजीन फोर्ब्‍स ने हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी एक्‍ट्रेसेस की लिस्‍ट जारी की है, जानिए कौन-कौन एक्‍ट्रेस इस लिस्‍ट में शामिल हैं.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 2/11
सैंड्रा बुलॉक
कमाई: सवा 3 अरब लगभग

सैंड्रा को हॉलीवुड की सबसे महंगी एक्‍ट्रेस के खिताब से नवाजा गया है. 50 साल की सैंड्रा ने ये खिताब अपनी ऑस्‍कर-विनिंग फिल्‍म 'ग्रैविटी' के दम पर पाया.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 3/11
जेनिफर लॉरेंस
कमाई: पौने 3 अरब लगभग 
23 साल की लॉरेंस इतनी कम उम्र में ही दुनियाभर में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. अपनी अदाकारी के दम पर 'द हंगर गेम्‍स' सीरीज और एक्‍स मैन-डेज ऑफ फ्यूचर पास्‍ट जैसी मूवीज के लिए वो सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
Advertisement
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 4/11
जेनिफर एनिस्टन
कमाई: पौने 2 अरब लगभग

फ्रेंड्स सीरिज से पॉपुलर हुई एनिस्‍टन आज 45 साल की उम्र में भी होरिबल बॉसेस और वी आर द मिलर्स जैसी फिल्‍में करने का दम रखती हैं. यही जज्‍बा उन्‍हें इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर लाता है.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 5/11
ग्वेनिथ पाल्ट्रो
कमाई: सवा 1 अरब लगभग

41 साल की ग्‍वेनिथ पाल्‍ट्रो के लिए बीता साल काफी इवेंटफुल रहा. अपनी पति क्रिस मार्टिन से अलग होने से लेकर मार्वल की आयरन मैन-3 और फिर मैक्‍स फैक्‍टर के साथ डील कर इस महंगी हिरोइन की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर हैं.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 6/11
एंजेलीना जोली
कमाई: लगभग 1 अरब से ज्‍यादा

39 साल की जॉली आज भी युवा दिलों की धड़कन मानी जाती हैं. डिजनी प्रोड्क्‍शन की फिल्‍म 'Maleficent' के दम पर बीते साल की लिस्‍ट में वो पांचवे नंबर पर हैं.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 7/11
कैमरून डियाज
कमाई: लगभग 1 अरब से ज्‍यादा

कैमरून डियाज इस साल द अदर वूमन में नजर आईं. फिल्‍म को मिली 190 मिलियन डॉलर की जबरदस्‍त ओपनिंग और इस सूची में वो रहीं छठे स्‍थान पर.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 8/11
स्कॉरलेट जोहांसन
कमाई: 1 अरब लगभग

साल 2014 में स्कॉरलेट जोहांसन तीन बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहीं. इनमें एवेंजर सीरीज की 'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर' के साथ ही 'शेफ' और 'लुसी' शामिल हैं. जोहांसन की झोली में अगले साल एक और बड़ी रिलीज 'एवेंजर: एज ऑफ अल्ट्रॉन' है. सबसे ज्यादा कमाई के मामले में वह 7वें स्‍थान पर हैं.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 9/11
एमी एडम्स
कमाई: 80 करोड़

बीते साल इस खूबसूत अमेरिकी एक्ट्रेस की झोली में तीन बड़ी फिल्में आईं. इनमें 'मैन ऑफ स्टील', 'हर' और 'अमेरिकन हसल' शामिल हैं. 2014 के लिए उनके खाते में 'बिग आइज' और 'ललाबाय' हैं. जाहिर है कमाई का ग्राफ ऊपर जाने वाला है. फिलहाल एमी इस सूची में 8वें स्थान पर हैं.
Advertisement
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 10/11
नताली पोर्टमैन
कमाई: 80 करोड़ लगभग

नताली पोर्टमैन अपनी खूबसूरती और अभिनय क्षमता के साथ अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. उनके कपड़ों से लेकर एसेसरीज की चर्चा आए दिन सुर्खि‍यां बटोरती हैं. 2013 में 'थोर' के सीक्वल ने उन्हें कमाई के नए मुकाम तक पहुंचाया. 2014 में उनकी झोली में टैरेंस की एक अनाम फिल्म है. कमाई के मामले में नताली का 9वां स्थान है.
ये हैं हॉलीवुड की 10 सबसे महंगी अभिनेत्रियां...
  • 11/11
क्रिस्टीन स्टीवर्ट
कमाई: 75 करोड़ लगभग 
सूची में 10वें स्थान पर 'ट्व‍ालाइट सागा' से चर्चा में आई खूबसूत क्रिस्टीन स्टीवर्ट है. 2014 में 'कैम्प एक्स-रे' और 'क्लाउड्स ऑफ सिल्स मारिया' से कमाई ने उनके खाते में अच्छी खासी बढ़ोतरी की और कमाई का आंकड़ा 12 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया. क्रिस्टीन की झोली में 2015 तक चार बड़ी रिलीज है.
Advertisement
Advertisement