सितारों के बीच टैटू गुदवाना इन दिनों ट्रेंड में है, लेकिन कुछ
सितारों के टैटू फैन्स को कई बार पसंद आने की बजाय समझ से परे
हो जाते हैं. आगे देखिए हॉलीवुड सितारों के कुछ ऐसे ही टैटू...
चेरिल फर्नांडिस को घटिया टैटू के मामले में सबसे ज्यादा वोट मिले.
फर्नांडिस ने अपनी कमर के नीचे गुलाब के फूल का टैटू बनवाया.
फैन्स ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने 12 हजार पाउंड
फिजूल में खर्च किए.
सारा हार्डिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सारा ने अपनी पीठ पर फिनिक्स पक्षी बनवाया, जिस पर अंग्रेजी में 'Don't Be Bitter- Glitter' लिखा हुआ है.
अमेरिकन एक्ट्रेस हेडन पैनेटियरे इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. अपनी कमर पर हेडन ने To Live Without Regrets को इटैलियन भाषा में लिखवाया है, जिसका मतलब होता है बिना किसी अफसोस के जीना.
फैन्स ने डेविड बेकहम को घटिया टैटू के मामले में चौथा स्थान दिया है. डेविड बेकहम ने अपने हाथ में अपनी पत्नी विक्टोरिया संस्कृत में लिखा हुआ है.
कैटी प्राइस भी घटिया टैटू से बच नहीं पाईं. कैटी ने हाल ही में अपने पति से तलाक के बाद उनके नाम के टैटू के ऊपर दूसरा टैटू गुदवाया और इस अनचाही लिस्ट में अपनी जगह बना ली.
इस लिस्ट में छठे नंबर पर वन डायरेक्शन स्टार जायन मलिक हैं. जायन ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हाथ पर टैटू गुदवाया था.
मेलिनी ग्रिफिथ का अपने पूर्व पति एनटोनियो बनडेरास की याद में बनाया टैटू भी फैन्स की नजर में बुरे टैटू की लिस्ट में सातवें नंबर पर है.
एंजेलिना जॉली के दीवाने हर देश में हैं. एंजेलिना का अपने पूर्व पति बिलि बॉब के नाम का टैटू इस लिस्ट में आठवें पायदान पर हैं.
ट्यूलिसिया कोंटोस्टाव्लोस को टैटू गुदवाने के लिए शरीर में वो जगह मिली, जिसको आमतौर पर लोग टैटू बनवाने के लिए नहीं ही चुनते हैं.
वन डायरेक्शन के लुईस टॉमलिसन के हाथ का टैटू इस लिस्ट में शामिल रहा.