scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...

ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 1/16
खूबसूरत चेहरा, कातिल अदाएं. हाथ में बंदूक, नशीली आंखें और इन सब के बीच दुश्‍मन की हर चाल को भांप लेने का हुनर. कहने की जरूरत नहीं कि बड़े पर्दे पर इन सारी खूबियों का कॉकटेल अगर कहीं  है तो वह जेम्‍स बॉन्‍ड की फिल्‍मों में बॉन्‍ड गर्ल्‍स रही हैं. जेम्‍स बॉन्‍ड सीरीज की फिल्‍मों में 'बॉन्‍ड गर्ल्‍स' न सिर्फ अहम भूमिका में होती हैं, बल्‍कि‍ वह फैशन से लेकर ग्‍लैमर वर्ल्‍ड में एक आइकन बन जाती हैं. हाल ही सीरीज की 24वीं फिल्म 'स्‍पेक्‍टर' की घोषणा की गई है.
एक नजर अब तक की सबसे बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल बॉन्‍ड गर्ल्‍स पर...
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 2/16
जेम्‍स बॉन्‍ड सीरीज की सबसे हॉट बॉन्‍ड गर्ल मानी जाने वाली उर्सुला एंड्रेस ने 1962 में आई फिल्‍म 'डॉ. नो' में हनी राइडर का किरदार निभाया था. फिल्‍म में उनके बिकिनी शॉट को आज भी कॉपी किया जाता है.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 3/16
हैले बेरी ने 2002 में रिलीज फिल्‍म 'डाय अनॉदर डे' में जिंक्‍स का रोल प्‍ले किया. वह बॉन्‍ड सीरीज की पहली सांवली बॉन्‍ड गर्ल हैं. एक पोल में उनके किरदार को पर्दे पर सबसे 'टफ गर्ल' की सूची में चौथे स्‍थान पर रखा गया है.
Advertisement
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 4/16
साल 2006 में रिलीज फिल्‍म 'कै‍सि‍नो रोयाल' से नए बॉन्‍ड डेनियल क्रेग का उदय हुआ. लेकिन इस फिल्‍म को ताजगी का अहसास और ग्‍लैमरस बनाने में फिल्‍म की एक्‍ट्रेस ईवा ग्रीन का बहुत महत्‍वपूर्ण योगदान है. ईवा ने फिल्‍म में वेस्‍पर लिंड का रोल प्‍ले किया है. 1967 में आई कैसिनो रोयाल में यह किरदार उर्सुला एंड्रेस ने निभाया था, लिहाजा ईवा के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन ईवा ने इसमें सफलता हासिल की.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 5/16
एक्‍टर पियर्स ब्रॉसनन‍ ने बॉन्‍ड सीरीज की चार फिल्‍मों में काम किया. लेकिन 1995 में रिलीज 'गोल्‍डन आई' को सर्वश्रेष्‍ठ माना जाता है. इस फिल्‍म की सफलता के पीछे एक प्रमुख कारण 'बॉन्‍ड गर्ल' नतालिया सिमोनोवा यानी इजाबेला स्‍कोरपको की खूबसूरती भी रही. तेज तर्रार दिमाग और क्‍यूट चेहरा इजाबेला की यूएसपी रही. बाद में वह 'गोल्‍डनआई007' वीडियो गेम में भी नजर आईं और खूब चर्चित रहीं.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 6/16
साल 1974 में पर्दे पर दिखी बॉन्‍ड सीरीज की पहली खूबसूरत सेक्रेटरी मैरी गुडनाइट के रोल में ब्रिट इकलैंड अपने दौर की सबसे हॉट एक्‍ट्रेस में शुमार है. हालांकि एक हॉट सेक्रेटरी के तौर पर बॉन्‍ड सीरीज की उनकी यह पहली और आखि‍री फिल्‍म थी, लेकिन फिल्‍म के बिकिनी शॉट के लिए वह आज भी याद की जाती हैं.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 7/16
साल 1963 में रिलीज 'फ्रॉम रश‍िया विद लव' में डैनियल बियांकी टटियाना रोमानोवा के किरदार ने नजर आईं. फिल्‍म में डैनियल को इस रोल के लिए 200 से अधि‍क एक्‍ट्रेस के इंटरव्‍यू के बाद चुना गया था.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 8/16
साल 1971 में आई फिल्‍म 'डायमंड्स आर फॉरएवर' में टिफनी केस ने खूबसूरत डायमंड स्‍मग्लर जिल सेंट जॉन की भूमिका निभाई है. फिल्‍म के एक सीन में वह बिकिनी पहनकर जलते हुए तेल के रिंग की ओर दौड़ती हैं. यह सीन फिल्‍म में सबसे अधि‍क चर्चित रहा.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 9/16
साल 1981 में आई फिल्‍म 'फोर योर आईज ओनली' के लिए डायरेक्‍टर जॉन ग्‍लेन ने खास तौर पर कैरोल बॉक्‍वेट को चुना. फिल्‍म में वह एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं, जिसने अपने माता-पिता की नृशंस हत्‍या होते देखी है. फिल्‍म में कैरोल का किरदार काफी स्‍ट्रॉन्‍ग और समय कि हिसाब से बोल्‍ड भी था.
Advertisement
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 10/16
टेरेसा डी विसेंजो जेम्‍स बॉन्‍ड सीरीज की पहली ऐसी नायिका रही है, जिसने ब्रिटिश एजेंट से शादी भी की. शादी के बाद वह ट्रेसी बॉन्‍ड के नाम से पहचानी जाने लगी. 1969 में आई फिल्‍म 'ऑन हर मजेस्‍टीज सीक्रेट सर्विस' में यह किरदार ब्रिटिश एक्‍ट्रेस डियाना रिग ने निभाया है.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 11/16
बॉन्‍ड सीरीज की मशहूर फिल्‍म 'गोल्‍ड‍फिंगर' में एक्‍ट्रेस ओनर ब्‍लैकमेन में पुस्‍सी गैलोर का किरदार निभाया. 1964 में आई इस फिल्‍म में वह गोल्‍डफिंगर की पर्सनल पायलट बनी थीं. फिल्‍म के बाद न सिर्फ उनकी खूबसूरती बल्‍कि उनका ब्‍लंट कट लुक भी खूब चर्चा में रहा.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 12/16
साल 1964 में रिलीज 'गोल्‍डफिंगर' के आखि‍री सीन में बिस्‍तर पर सुनहरे रंग में लिपटी जिल मास्‍टरसन आज भी बॉन्‍ड सीरीज के लिए एक आइकन की तरह हैं. शि‍रले इटॉन ने फिल्‍म में जिल का रोल प्‍ले किया था.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 13/16
बारबरा बाक ने 1977 में रिलीज फिल्‍म 'द स्‍पाय हू लव्‍ड मी' में आन्‍या अमासोवा का रोल प्‍ले किया. फिल्‍म के आन्‍या का किरदार बॉन्‍ड से अपने ब्‍वॉयफ्रेंड की हत्‍या का बदला लेना चाहती है, लेकिन अंत में वह खुद को बॉन्‍ड के प्‍यार में पाती है.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 14/16
मिशेल ईओ ने 1997 में रिलीज फिल्‍म 'टूमॉरो नेवर डाइज' में वाइ लिन का किरदार निभाया है, जो एक चीनी जासूस है. फिल्‍म के एक्‍शन सीन में उन्‍होंने पीयर्स ब्रॉसनन के साथ जबरदस्‍त काम किया है.
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 15/16
जेम्‍स बॉन्‍ड की 24वीं फिल्म की घोषणा हो गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर माइकल जी. विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने इसके टाइटल 'स्पेक्टर' की घोषणा कर दी है. फिल्म को सैम मेंडेस डायरेक्ट करेंगे और इसमें बॉन्ड का किरदार डेनियल क्रेग ही निभाएंगे. इस फिल्‍म में दो बॉन्‍ड गर्ल्‍स होंगी, जिनमें मोनिका बेलुची शामिल हैं.
Advertisement
ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...
  • 16/16
'स्‍पेक्‍टर' 6 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्‍म में दूसरी बॉन्‍ड गर्ल के रूप में लिया सेडॉक्‍स होंगी. डेनियल क्रेग के अलावा फिल्म में नाओमी हैरिस और रैल्फ फिनेस की वापसी होगी, जबकि फिल्म में क्रिस्टोफ वॉल्ज, डेवि‍ड बटिस्टा, और एंड्रयू स्कॉट भी जमकर जलवा दिखाएंगे.
Advertisement
Advertisement