scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Ukraine Russia War: रूस में हवाई हमलों के बीच बॉम्ब शेल्टर में हुआ था Titanic एक्टर की मां का जन्म, खुद को मानते हैं 'आधे रशियन'

लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍ियो
  • 1/8

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के हालात थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रूस लगातार यूक्रेन पर बम ग‍िरा रहा है. खुद को बचाने के लिए लोगों ने बॉम्ब शेल्टर्स में पनाह ली हुई है. इस युद्ध के दौरान ही एक बच्ची ने बॉम्ब शेल्टर में जन्म लिया था, जिसे वहां की सरकार ने 'फ्रीडम' नाम दिया है. यूक्रेन और रूस दोनों देश इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच हम आपके लिए एक मशहूर स्टार का एक अनसुना और दिलचस्प फैक्ट लेकर आए हैं. 

लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍ियो- Imerlin Indenbirken
  • 2/8

टाइटैन‍िक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्र‍ियो (Leonardo Dicaprio) को तो जानते ही होंगे. इस मशहूर स्टार की जड़ें भी रूस-यूक्रेन से हैं. दौलत और शोहरत से भरी जिंदगी जी रहे लियोनार्डो के फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा. आज वे जिस स्टारडम को जी रहे हैं, कभी उनका पर‍िवार रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के हालातों से गुजर चुका है. 

Imerlin Indenbirken
  • 3/8

लियोनार्डो की मां Imerlin Indenbirken का जन्म एक बॉम्ब शेल्टर में हुआ था. उनके माता-प‍िता यान‍ि लियोनार्डो के नाना-नानी रश‍ियन रिफ्यूजी थे. ये फरवरी 1943 (कुछ के अनुसार 1945) की बात है जब रूस जंग के मैदान में खड़ा था. Imerlin के पेरेंट्स हवाई हमलों से बचने के लिए बॉम्ब शेल्टर में छ‍िपे थे, जहां Imerlin का जन्म हुआ. उनके पेरेंट्स को उम्मीद नहीं थी कि वह उनकी बेटी बच पाएगी. 

Advertisement
Imerlin Indenbirken
  • 4/8

Imerlin बड़ी हुईं लेक‍िन उनका बचपन कष्ट में गुजरा. बचपन में उनका पैर टूट गया था और वे कई इन्फेक्शंस की चपेट में आ गई थी, जिस कारण वे कुपोषण का श‍िकार हो गईं. ये सब Imerlin के 10 साल की उम्र के अंदर हुआ. 11 साल की उम्र में Imerlin अमेर‍िका आ गईं. 

लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍ियो- Imerlin Indenbirken
  • 5/8

खुद लियोनार्डो अपनी मां के दर्दभरे बीते कल को बताते हुए कहते हैं- 'जब आप मेरी मां की तस्वीर देखेंगे तो यह दिल तोड़ देने वाला है. मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं, ये जानकर कि उन्होंने जिंदगी में क्या कुछ झेला है.' 

लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍ियो
  • 6/8

बुरे दिन धीरे-धीरे खत्म हुए और Imerlin अमेर‍िका में एक लीगल सेक्रेटरी के पद पर काम करने लगीं. उनकी मुलाकात जॉर्ज डिकैप्र‍ियो से हुई. हालांक‍ि उनकी ये शादी ज्यादा समय तक ट‍िक नहीं पाई. लियोनार्डो के जन्म के कुछ महीनों बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. 

लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍ियो
  • 7/8

जॉर्ज और Imerlin ने तलाक जरूर ले लिया, पर बेटे की अच्छी परवर‍िश के लिए उन्होंने पड़ोसी बनकर रहने का फैसला किया. इस तरह दोनों ने साथ मिलकर लियोनार्डो की परवर‍िश की और उन्हें कभी भी किसी पेरेंट की कमी का एहसास नहीं दिलाया. लियोनार्डो आज भी ज्यादातर अपनी मां के साथ ही रहते हैं. 

लियोनार्डो ड‍िकैप्र‍ियो
  • 8/8

अब जरा बात कर लें लियोनार्डो के रूस कनेक्शन से जब एक्टर ने खुद को आधा रश‍ियन कहा था. उन्होंने रूस में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके नाना Wilhelm Indenbirken जर्मनी से थे और नानी Helen Indenbirken रूस में जन्मीं जर्मन नागर‍िक थीं. हालांक‍ि लियोनार्डो की नानी रूस में या फ‍िर यूक्रेन में जन्मीं हैं, इस बात को लेकर अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है. इसी इंटरव्यू में एक्टर ने खुद को 'आधा रश‍ियन' कहा था.

Photos: Getty Images

Advertisement
Advertisement