अमेरिकी कनाडाई एक्ट्रेस पामेला एंडरसन अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं. आज इस हसीन एक्ट्रेस का जन्मदिन हैं. इस हस्ती के जन्मदिन पर तस्वीरों में जानें इनके बारे में खास बातें:
1 जुलाई 1967 में पैदा हुईं पामेला एंडरसन ने यह खुलासा किया था कि 12 साल की उम्र में उनका गैंगरेप किया गया था.
पामेला एंडरसन टीवी सीरीज 'बेवॉच' के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं.
46 साल की उम्र में भी पामेला एकदम फिट नजर आती हैं. इसका राज है नियमित व्यायाम.
पुरुषों में मशहूर मैगजीन 'प्लेबॉय' के अक्टूबर 1989 के अंक के कवर पेज पर पामेला की तस्वीर छपी. बाद में कई बार मैगजीन ने उन्हें कवर पेज पर छापा. इस तस्वीर में वह पैरों पर भारतीय मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं.
पामेला अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से भी खबरों में रहती हैं. उन्हें पेट्स से भी बहुत प्यार है. पेटा (PETA) के लिए वह कई बार फोटो शूट करवा चुकी हैं.
पामेला भारतीय टीवी शो 'बिग बॉस' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इस तस्वीर में वह भारतीय लुक में सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं.
'बिग बॉस' में पामेला का यह सफेद साड़ी वाला लुक खासा पॉपुलर हुआ था.
अगर थोड़ी मात्रा में पी जाए तो वाइन भी सेहत के लिए फायदेमंद है.
सुबह रोजाना फल खाए जाएं तो सेहत दुरुस्त रहती है.
पामेला एंडरसन की फोटो गैलरी से एक शानदार तस्वीर.
फुटबॉल मैदान की दर्शक-दीर्घा में बैठे-बैठे उनका नाम हो गया. इसी के बाद
उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे.
इस तस्वीर के साथ पामेला ने लिखा, 'फिजिकल रिश्ते मेरे फेवरेट नहीं हैं. प्यार इससे कहीं ऊपर है. इसमें कोई मालिकाना हक नहीं होता. मेरे दिमाग को बेस्ट पसंद है.'
पामेला को कुत्तों से बहुत प्यार है.
रेत पर नंगे पांव चलने से ब्लड प्रेशर ठीक रहता है. पामेला भी इस बात को बखूबी जानती हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'मुझे अपना हेयरस्टाइल पसंद हैं.'
पामेला की यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बॉलीवुड के बीते दौर की याद भी दिलाती है.
इस तस्वीर में झलक रही है मासूमियत!
पामेला नियम से एक्सरसाइज करने की आदी हैं.