scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

Happy BirthDay जेनिफर हडसन

Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 1/9
अमेरिकी अभि‍नेत्री और सिंगर जेनिफर हडसन का आज जन्म दिन है. जेनिफर को साल 2004 में अमेरिकन आइडल के तीसरे सीजन में फाइनलिस्ट होने पर पहचान मिली.
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 2/9
अभि‍नेत्री के तौर पर जेनिफर ने सबसे पहले 'ड्रीमगर्ल्स' नाम की फिल्म की और इस फिल्म के लिए उन्हें बहुत सराहना भी मिली. उन्हें कई नामी अवॉर्ड्स भी मिले.
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 3/9
ड्रीमगर्ल्स फिल्म के लिए उन्हें एकाडमी अवॉर्ड, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, बीएएफटीए (BAFTA) अवॉर्ड, एनएएसीपी अवॉर्ड और स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवॉर्ड मिला.
Advertisement
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 4/9
जेनिफर ने कम समय में अपने करियर में अच्छी सफलता पाई.
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 5/9
इसके अलावा जेनिफर सेक्स एंड द सिटी, द सीक्रेट लाइफ ऑफ बीस, विनी मंडेला फिल्म में भी काम किया है.
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 6/9
सिंगर के तौर पर जेनिफर को अपने पहले एलबम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. ये एलबम साल 2008 में रिलीज हुई थी.
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 7/9
अमेरिकन आइडल के बाद जेनिफर का करियर जितना अच्छा जा रहा था उतने ही उनकी निजी जिंदगी में हादसे भी थे. अक्टूबर 2008 में जेनिफर की मां, भाई और भतीजे की हत्या हो गई. इस हादसे ने जेनिफर को तोड़ दिया और वो लोगों के बीच आने से कतराने लगी. जेनिफर एक साल बाद 2009 में सबके सामने आई. उन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड्स में सुपर बॉल XLIII परफॉर्मेंस से अपना कमबैक किया. इसके बाद वो अमेरिकन आइडल और द ओपरा विन्फ्रे शो में नजर आईं.
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 8/9
जेनिफर को राष्ट्रपति बराक ओबामा का दोस्त भी कहा गया, जिन्होंने उन्हें मई 2009 में बेवर्ली  हिल्स में हुए एक फंडरेजर कार्यक्रम के लिए अपने साथ बुलाया था. उन्होंने व्हाइट हाउस में अपना परफॉर्मेंस भी दिया था.
Happy BirthDay जेनिफर हडसन
  • 9/9
जेनिफर को साल 2013 में हॉलीवुड वॉक ऑ‍फ द फेम में एक स्टार भी मिला.
Advertisement
Advertisement
Advertisement