अमेरिकन एक्ट्रेस शैरोन स्टोन को 1992 में आई फिल्म 'बेसिक इंस्िटंक्ट' से पहचान मिली. इसके अलावा शैरोन कसिनो, वार, रिमेम्बरेंस और किंग सोलोमोन्स माइन्स में अपने रोल के लिए जानी जाती हैं. आज शैरोन का 57वां जन्मदिन है, आगे की स्लाइड्स में जानते हैं उनके बारे में:
ये शैरोन की लेटेस्ट फोटो है. अपने योगा पैंट्स और कूल टीशर्ट पहने शैरोन शहर घूमने निकलीं.
फिल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' में शैरन ने भरपूर बोल्ड सीन दिए.
शैरान ने न्यूयॉर्क में फैशन मॉडल बनने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.
शैरोन को फिल्म कसिनो के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है.
शैरोन ने 1984 में माइकल ग्रेनबर्ग से शादी की, लेकिन 1990 में दोनों का तलाक हो गया. शैरोन के तीन बच्चे हैं- रोन, लैड और कुइन.
शैरोन बेसिक इंस्टिंक्ट में माइकल डगलस के साथ नजर आईं थीं. फिल्म में इनके कई बोल्ड सीन थे.
रॉबर्ट डी नीरो के साथ शैरोन. फिल्म कसिनो का एक सीन.
प्लेब्वॉय मैग्जीन में भी शैरोन इस बोल्ड अंदाज में आ चुकी हैं.
शैरोन ने बुद्ध धर्म को अपनाया था. शैरोन की ईश्वर पर बहुत आस्था है.
फरवरी 1998 में शैरोन ने फिर फिल ब्रॉन्स्टीन से शादी की. दोनों ने एक बच्चा भी गोद लिया, लेकिन 2003 में इनका तलाक हो गया.