scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday

डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 1/11
फैमके जैनसन डच एक्‍ट्रेस, डायरेक्‍टर, स्‍क्रीनराइटर और मॉडल है. फैमके का आज 48वां जन्‍मदिन है.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 2/11
फैमके ने फिल्‍म गोल्‍डन आई में जीनिया ओनाटॉप और एक्‍स मेन सीरीज में जीन ग्रे/फोनिक्‍स का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्‍होंने कई हिट फिल्‍मों और टेलिविजन शो में काम किया.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 3/11
फैमके के निर्देशन की शुरुआत साल 2011 में आई ब्रिंग‍िंग अप बॉबी फिल्‍म से हुई.
Advertisement
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 4/11
उन्‍हें यूनाइटेड नेशन्‍स की ओर से गुडविल एम्‍बैसडर फॉर इंटीग्रिटी चुना गया.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 5/11
फैमके का जन्‍म एम्‍सटेलवीन नूर्ड-हॉलैंड, नीदरलैंड्स में हुआ.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 6/11
फैमके नाम का मतलब वेस्‍ट फ्रीशियन में लड़की होता है.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 7/11
फैमके की शादी डायरेक्‍टर कीप विलियम्‍स से हुई. ये शादी साल 1995 से 2000 तक ही टिक पाई.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 8/11
1995 में फैमके पीयर्स ब्रॉसनान की पहली जेम्‍स बॉन्‍ड फिल्‍म, गोल्‍डन आई, लॉर्ड ऑफ इल्‍यूजन में नजर आईं. 90 के दशक में वह द फैकल्‍टी, राउंडर्स, डीप राइजिंग, हाउस ऑन हॉन्‍टेड हिल में नजर आईं.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 9/11
साल 1990 में मॉडलिंग से रिटायरमेंट के बाद फैमके कई टीवी सीरीज में गेस्‍ट रोल में नजर आईं.
Advertisement
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 10/11
फैमके को एलाइट मॉडल मैनेजमेंट ने साइन किया और फिर उन्‍होंने येस सेंट लॉरेंट, चैनल और विक्‍टोरियास सिक्रेट के साथ काम किया.
डच एक्‍ट्रेस फैमके जैनसन को Happy Birthday
  • 11/11
अपने करियर को दिशा देने के लिए फैमके 1984 में यूनाइटेड स्‍टेट्स आ गईं थीं.
Advertisement
Advertisement