scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday

खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 1/8
खूबसूरत एमिली ब्लंट का आज बर्थडे है. एमिली ने 10 साल पहले हॉलीवुड में एंट्री की और अपने कई अच्छे रोल्स से अपनी पहचान बनाई. अपने टॉक शो के जरिए एमिली ने फैन्स को अपना दीवाना बना दिया.
खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 2/8
ब्लंट का कैनेडियन सिंगर के साथ तीन साल तक अफेयर था. वह 2005 में मिले थे और कनाडा के वानकूवर में एक ही फ्लैट में रहते भी थे. लेकिन 2008 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

इसके बाद एमिली की अमेरिकन एक्टर जॉन क्रैसिंस्की को डेट करने लगी. दोनों की क्यूट लव स्टोरी उनकी शादी तक लोगों के बीच खूब चर्चा में रही. क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड के दौरान जॉन ने अचानक स्टेज में पहुंचकर उन्हें अपनी बांहों में भर लिया. इस लम्हे को आज भी याद किया जाता है.

दोनों ने अगस्त 2009 में सगाई की और जुलाई 2010 में इटली के कोमो में शादी कर ली. फरवरी 2014 में उनकी बेटी हेजल का जन्म हुआ.

खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 3/8
एमिली ने अपना करियर 'द रॉयल फैमिली' शुरू किया था. इसमें उनके साथ जुडी डेंच थीं.
Advertisement
खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 4/8
एमिली पांच बार ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुईं हैं. उन्हें 2007 में आए बीबीसी टेलीविजन ड्रामा जिडियोन्स डॉटर के लिए ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड भी मिला हुआ है.
खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 5/8
ब्लंट खुद को फिट रखने के लिए योगा करती हैं. ये तस्वीर उनके योगा क्लास में जाने की है.
खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 6/8
एमिली की बहन फेलिसिटी की शादी एमिली के देवर 'द डेविल वियर्स प्रादा के सह अभ‍िनेता स्टैनले टुसी से हुई. इन दोनों को एमिली ने ही मिलवाया था.
खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 7/8
खूबसूरत एमिली का नॉमीनेशन पांच बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के अलावा चार बार क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड, दो बार लंदन फिल्म क्रिटिक सर्किल अवॉर्ड और एक बार बाफ्टा अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुअा है.
खूबसूरत एमिली ब्लंट को Happy Birthday
  • 8/8
एमिली ने 'द डेविल्स वियर्स प्रादा', द यंग विक्टोरिया, द एडजस्टमेंट ब्यूरो, लूपर, एज ऑफ टूमॉरो, इन टू द वूड्स जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
Advertisement
Advertisement