हाल ही में एक फैन द्वारा हमले का शिकार हुईं किम कार्दाशियां का आज जन्मदिन है. बोल्डनेस की दुनिया का सबसे चर्चित नाम कहीं जाने वाली किम अपने हुस्न के जलवों के लिए जानी जाती हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों और न्यूड सेल्फीज का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. और किम भी अपने फैन्स को रिझाने का कोई मौका नहीं गंवातीं. उनकी न्यूड सेल्फीज का विरोध करने वालों के लिए किम का जवाब था कि वह मरते दम तक न्यूड सेल्फी शेयर करती रहेंगी. ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें आइए जानते हैं इस हसीना के बारे में:
रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां को उनके शो और उनके स्टाइल के लिए जाना जाता है. किम ने रैपर कैने वेस्ट से शादी रचाई है. किम अक्सर अपनी अदाओं को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
स्टाइलिश किम अपने रिएलिटी शो 'कीपिंग अप विद द कार्दाशियंस' के लिए ज्यादा मशहूर हैं. इस शो में किम और उनका पूरा परिवार कैमरे की निगरानी में रहता है और जो कुछ होता है वह टीवी पर दिखाया जाता है.
टीवी रियलिटी शो के अलावा किम को अभिनय का भी शौक है. उन्हें टीवी शो 'बियॉन्ड द ब्रेक' टीवी सीरीज में पहला ब्रेक मिला.
साल 2008 में वह कारमेन इलेक्ट्रा और वैनेसा मिनिलो के साथ स्पूफ फिल्म 'डिजास्टर मूवी' में लिसा के किरदार में नजर आईं.
किम ने अभिनय के साथ ही अपने मॉडलिंग करियर को भी जारी रखा. किम ने 'प्लेब्वॉय' मैगजीन के लिए दिसम्बर 2007 के अंक के लिए न्यूड पोज दिया.
मॉडलिंग करियर के कारण किम अपने फिगर को लेकर खासी चिंतित रहती हैं. यह तस्वीर उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बाद जारी की थी. यकीनन तस्वीर के जरिए किम यही दिखाना चाहती हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने अपनी सुंदर काया को बनाए रखा है.
किम 'डांसिंग विद द स्टार्स' के सातवें सीजन में नजर आईं. वह शुरुआती 13 प्रतिभागियों में से एक थीं.
किम चाहें टीवी पर हो या फिर किसी सोशल इवेंट में. उनकी अदाओं के साथ ही उनके कपड़े चर्चा का कारण बन जाते हैं. क्या कहें, मैडम का मिजाज ही कुछ ऐसा है...
साल 2000 में किम ने म्यूजिक डायरेक्टर डेमन थॉमस से शादी की. हालांकि शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद किम के कई लोगों के साथ अफेयर रहे.
किम की बेटी नॉर्थ वेस्ट का जन्म किम और कैने वेस्ट की शादी से पहले ही हुआ. अपनी बेटी के साथ इस खूबसूरत तस्वीर को किम ने मदर्स डे के मौके पर ट्विटर पर शेयर किया था. किम की दूसरी संतान बेटा है.
किम का कहना है कि वह फुर्सत के पलों में किम और बेटी नॉर्थ वेस्ट के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. यही नहीं, इसके लिए वह कई बार सोशल इवेंट को इग्नोर भी कर देती हैं.
किम कार्दाशियां और कैने वेस्ट ने फ्रांस के पैलेस ऑफ वरसैलीस में अपनी शादी से पहले एक शानदार पार्टी दी थी. उन्होंने इटली में शादी की थी.
हाल ही किम ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने पति को रिझाना सबसे अधिक पसंद है और वह अक्सर अपने बेडरूम में कैने को रिझाने के लिए डांस मूव्स का इस्तेमाल करती हैं.
ये तस्वीर किम की कैने वेस्ट से शादी के बाद की पहली तस्वीर है. किम ने कैने से शादी की तस्वीरों के राइट्स किसी को नहीं दिए थे, जबकि इससे पहले किम ने राइट्स के लिए मोटी रकम वसूल की थी.
किम की पहली शादी के समय यह चर्चा भी थी कि किम ने पैसे के लिए शादी की है. किम कार्दाशियां और उनकी बहनें एक जींस ब्रांड का बिजनेस भी करती हैं.
किम कार्दाशियां की दो बहनें कर्टनी और क्ह्लोए हैं. इसके अलावा उनका एक भाई भी है जिसका नाम रॉबर्ट है.
किम के स्टाइल और फैशन ट्रेंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी कपड़ों को लेकर काफी संजीदा थीं. यानी कपड़ों में लेटेस्ट फैशन का टच उनके लिए जरूरी था.
न सिर्फ किम और उनकी बहनें बल्कि उनकी मां भी अपनी उम्र के लिहाज से काफी स्टाइलिश हैं.
किम ने अपनी बेटी नॉर्थ वेस्ट की यह क्यूट तस्वीर अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर किया था.
किम के तीन सौतेले भाई बर्टन जेनर, ब्रेंडन जेनर और ब्रोड़ी जेनर हैं. उनकी एक सौतेली बहन केसी जेनर हैं.
इनके आलावा उनकी दो अन्य हाफ-सिस्टर्स भी हैं जिनके नाम केंडल और कायली जेनर हैं.
किम अपनी दो बहनों, मां, भाई, अपनी मां की दूसरी शादी से हुई दो बहनों, और सौतेले पिता के साथ रियलिटी शो 'कीपिंग अप विद द कार्दाशियंस' में नजर आती हैं.