हॉलीवुड की सबसे सेक्सी और खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली एंजलीना जोली के टीनेज में करवाए गए बोल्ड फोटोशूट की यह अनदेखी तस्वीरें इस बात का
गवाह है कि टीनेज में भी वह 'बोल्ड और ब्यूटीफुल' नजर आती थीं.
कैमरे से परहेज करने वाली जोली के इस बोल्ड फोटोशूट को लॉस एंजेलिस के फोटोग्राफर मार्सेल इनडिक ने अंजाम दिया है.
इस तस्वीर में सिर पर कर्लर्स, हाथ में सिगरेट और अपनी टोन्ड टांगों को दिखाते हुए एंजलीना.
एंजलीना ने यह शूट 1995 में करवाया था. लेकिन आज 20 साल बाद भी यह अदाकारा चाहे रेड कार्पेट हो या रैंप, उतनी ही ग्लैमरस और बोल्ड नजर आती हैं.
अपने लोअर बैक टैटू को दिखाते हुए एंजलीना जोली सेमीन्यूड पोज में.
एंजलीना के फैन्स के लिए उनकी बॉडी पर शुरुआती दौर में करवाए गए टैटू की आर्ट कलेक्शन.
एंजलीना स्मोक करते हुए कई बोल्ड फोटोशूट्स पहले भी कर चुकी हैं.