ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर रिज अहमद ने इतिहास रच दिया है. उन्हें अपनी फिल्म साउंड ऑफ मेटल के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया है. रिज ने इस फिल्म में एक ड्रमर की भूमिका निभाई थी जो ड्रग एडिक्शन से भी जूझ रहा है और धीरे-धीरे अपने सुनने की क्षमता खो रहा है. रिज कुछ साल पहले अपने एक आर्टिकल के सहारे भी सुर्खियों में थे जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई बदसलूकी के बारे में बात की थी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
रिज का ये आर्टिकल साल 2016 में गार्डियन में पब्लिश हुआ था. रिज ने अपने करियर के शुरुआती दौर में रैडिकल मुस्लिमों के रोल निभाए हैं और उन्होंने इस आर्टिकल में अपने करियर और लाइफ में आए उतार-चढ़ाव को लेकर बात की थी. रिज ने ये भी लिखा कि उन्हें अपनी पहली ही फिल्म के दौरान एक एयरपोर्ट पर काफी खराब अनुभव रहे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
रिज ने अपनी लाइफ में काफी इस्लामोफोबिया झेला है. उन्होंने बताया कि साल 2006 में वे जब ल्युटोन एयरपोर्ट में थे तो ब्रिटिश इंटेलीजेंस अफसर उनके साथ काफी सख्ती से पेश आए थे. उन्होंने कहा था कि मुझे एक कमरे में बैठाया गया था. मेरे हाथों में लॉक लगाया गया था और इससे मुझे काफी दर्द भी हो रहा था और मुझे दीवार के सहारे लगाकर ब्रिटिश इंटेलीजेंस अफसर सवाल पूछ रहे थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
गौरतलब है कि रिज उस समय बर्लिन फिल्म फेस्टिवल से लौट रहे थे जहां उनकी पहली फिल्म रोड टू ग्वांतानमो स्क्रीन हुई थी और कई अवॉर्ड्स जीतने में कामयाब रही थी. साल 2006 में हुई इस घटना के बारे में रिज ने लिखा था कि जब मैं उस एयरपोर्ट पर था तो मेरी काफी बेइज्जती की गई, मुझे डराया गया, अटैक किया गया और मेरा हाथ मरोड़ा गया. मुझसे पूछा गया कि तुम किस तरह की फिल्म बना रहे हो? क्या तुम मुस्लिमों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आए हो? (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
उन्होंने इसके अलावा ये भी कहा था कि वे जब भी एयरपोर्ट सुरक्षा से गुजरते थे तो उन्हें हमेशा आतंकवादी के तौर पर टाइपकास्ट होने की फीलिंग आती थी. उन्होंने हॉलीवुड के कास्टिंग कल्चर पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि अपने करियर के शुरुआती दौर में मुझे बहुत स्टीरियोटाइप किया गया. मुझे सिर्फ कैब ड्राइवर, कोई दुकान का मालिक या आतंकी के ही रोल मिलते थे. एक्टर की प्रतिभा को दरकिनार करते हुए आपको पूरी तरह से टाइपकास्ट कर दिया जाता है कि आप इससे ज्यादा बेहतर रोल्स के बारे में नहीं सोच सकते हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)