फिल्म व्हाइट हाउस डाउन का नया ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के निर्देशक रोलां एमेरिच हैं.
व्हाइट हाउस पर हमले की कहानी को लेकर बनी फिल्म के प्रोमो इंटरनेशनल लेवल पर पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है.
फिल्म में चैनिंग टैटम, जेमी फॉक्स, मैगी ग्लिनहाल और जेसन वुड्स लीड रोल में हैं.
यह एक्शन थ्रिलर 28 जून को रिलीज हो रही है.
कोलंबिया पिक्चर्स की यह कहानी व्हाइट को लेकर बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लिखी गई है.
जेमी फॉक्स फिल्म में प्रेसिडेंट जेम्स सॉयर के किरदार में हैं.
चैनिंग टैटम कैपिटल पुलिसमैन जॉन केल बने हैं. जब व्हाइट हाउस पर हमला होता है तो वे अपने राष्ट्रपति, बेटी और देश की रक्षा के लिए जी-जान लगा देते हैं.
चैनिंग टैटम ने इससे पहले जी.आइ. जो रिटेलिएशन में कैप्टन ड्यूक का किरदार निभाया था.
जेमी फॉक्स जैंगो अनचेन्ड में जैंगो फ्रीमैन बने थे. उनके किरदार को काफी सराहा गया था.
व्हाइट हाउस डाउन की कहानी है एक पुलिस अफसर जॉन केल की.
केल ने हाल ही में अपनी पसंदीदा नौकरी राष्ट्रपति जेम्स सॉयर की रक्षा की सीक्रेट सर्विस से इस्तीफा दे दिया है.
लेकिन यह खबर वह अपनी बेटी को नहीं देना चाहता. केल अपनी बेटी को व्हाइट हाउस घुमाने ले जाता है.
तभी उस कॉम्पलेक्स को भारी हथियारों से लैस अर्धसैनिक समूह अपने कब्जे में ले लेता है. यह घटना देश की सरकार को अराजकता में डाल देती है.
समय निकला जा रहा है और अब केल ही है जिसे अपने देश, राष्ट्रपति और बेटी तीनों को बचाना है.
फिल्म में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
फिल्म में कई स्टंट सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको रोमांचित कर देंगे.
इस फिल्म में चैनिंग टैटम, जेमी फॉक्स, मैगी ग्लिनहाल एक साथ नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग के दौरान टैटम और फॉक्स ने एक्शन सीन्स का खूब लुत्फ उठाया.
निर्देशक और फिल्म की स्टार कास्ट को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म व्हाइट हाउस पर हमले की घटना को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है.
चैनिंग टैटम इस फिल्म में काफी एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे.
टैटम वैसे भी अपने एक्शन सीन्स के लिए जाने जाते हैं.
फिल्म की रिलीज का दर्शकों को भी बेसब्री से इंतजार है.
यह एक्शन थ्रिलर 28 जून को रिलीज हो रही है.
कोलंबिया पिक्चर्स की यह कहानी व्हाइट को लेकर बड़े ही दिलचस्प अंदाज में लिखी गई है.