अमेरिका के लॉस एंजेलिस में सोमवार को 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ जहां कई बड़े सिंगर्स पहुंचे. अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे थे. लेकिन उनकी मौजूदगी ने सभी को हैरान कर दिया था.
Photo Credit: Reuters
बियांका रेड कार्पेट पर एक ब्लैक गाउन पहनकर आई थीं जिसके नीचे उन्होंने एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थीं.
Photo Credit: Reuters
इस घटना के बाद, कपल को इवेंट से बाहर भी निकाला गया था. कई लोगों ने कान्ये को इस वाकये के लिए ट्रोल भी किया और लाइमलाइट लेने के इरादे पर फटकार भी लगाई.
Photo Credit: AP
लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कान्ये की पत्नी बियांका ने ऐसे कपड़े क्यों पहने? कौन हैं बियांका सेंसोरी? तो आइए आपको बताते हैं.
Photo Credit: AP
बियांका सेंसोरी एक ऑस्ट्रेलियन डिजाइनर और आर्किटेक्ट हैं जिनकी शादी अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट से हुई है. वो रैपर संग अपनी शादी के बाद ही लाइमलाइट में आई हैं.
Photo Credit: Getty Images
उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था. उन्होंने एक फैशन ब्रैंड 'येजी' के लिए काम किया हुआ है. उन्होंने उस कंपनी में बतौर आर्किटेक्चरल डिजाइनर काम किया जबतक उनकी शादी रैपर संग साल 2022 में नहीं हो गई.
Photo Credit: Getty images
बियांका कान्ये की दूसरी पत्नी हैं. इससे पहले कान्ये ने सोशल मीडिया सेंसेशन किम कार्डेशियन से शादी रचाई थी. उनकी शादी करीब आठ साल तक चली थी.
Photo Credit: AP
ये पहला मौका नहीं था जब कान्ये और उनकी पत्नी बियांका कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार बने हों. इससे पहले भी साल 2023 में कान्ये ने अपनी पत्नी के लिए ऐसे ही टाइट कपड़े डिजाइन कराए थे जिससे उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या कान्ये और बियांका इस वाकये के बाद किसी कानूनी पचड़े में फंसने वाले हैं या नहीं.
Photo Credit: AP