अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के लिए आर्गो को अवार्ड दिया. मिशेल ओबामा ने सेटेलाइट के जरिए सीधे व्हाइट हाउस से समारोह में शामिल होकर सबको हैरान कर दिया.
ये हैं सलमा हायक. उन्हें एलेक्जेंडर मैकक्वीन गाउन में देखकर पहली नजर तो यही लगता है कि उन्होंने यह कॉस्ट्यूम कोई तड़कता-भड़कता डांस करने के लिए पहना है. खैर, यह वह ड्रेस है जो सलमा ने ऑस्कर समारोह में पहनने के लिए चुनी है.
हैले बेरी ऑस्कर अवार्ड्स समारोह के लिए बांड गर्ल बनकर पहुंची हैं. इस मैटेलिक गाउन में बेरी को देखकर तो यही कहा जा सकता है.
एनी हैथवे आमतौर पर वैलेंटिनो पहने नजर आती हैं, लेकिन ऑस्कर अवार्ड्स समारोह के लिए उन्होंने प्राडा ड्रेस को चुना है, जैसे कि उनकी मां ने उनसे कहा हो- 'इज बिजनेस इन द फ्रंट, पार्टी इन द बैक'. लेकिन उन्हें बताया जाना चाहिए था कि यह सिर्फ पार्टी है, ऑस्कर की पार्टी.
क्या ये 75 साल की लगती हैं?? बिलकुल नहीं. जेने फोंडा ने प्रूव कर दिया है कि आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं होते कि रंग आप पर नहीं फबें. जेने की पीली वर्सेस पर हर किसी की निगाह होगी.
ये आ रही हैं दुल्हन... जेनिफर लॉरेंस. जेनिफर इस डिओर काउचर ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही हैं. बिलकुल एक दुल्हन की तरह.
क्रिस्टन स्टीवर्ट की रीम एक्रा ड्रेस काफी सुंदर है. इस खूबसूरत गाउन के साथ जो असेसरीज स्टीवर्ट ने पहनी है, वह भी इस गाउन की आभा को कम नहीं कर पा रही है.
नीले रंग के लुइस विटन गाउन में रीज विदरस्पून का खूब जलवा है. इस प्यारे रंग में सजी विदरस्पून और उनकी ड्रेस में कोई खामी नहीं निकाली जा सकती. वे चाहतीं तो असेसरीज या ज्यूलरी का इस्तेमाल कर सकती थीं.
हेलन हंट ने ऑस्कर अवार्ड समारोह में जो ड्रेस पहनी है, वह ईको-फ्रेंडली एच एंड एम गाउन है. वाकई हेलन हंट काफी बहादुर हैं.
हम यह जानना चाहते हैं कि एमी एडम्स किससे सलाह ले रही हैं, क्योंकि वे जब-जब नजर आती हैं, उनका लुक पहले से बेहतर होता है. उन्होंने ऑस्कर अवार्ड्स के लिए ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन पहना है. उनका मेकअप और साधारण ज्यूलरी उनकी पौशाक पर खासी जम रही है.
ऑस्कर समारोह में पहुंची केरी वाशिंगटन से कुछ सीखने की जरूरत है कि किस तरह एक अलग दिखने वाला कलर आपको साधारण से स्टनिंग बना सकता है.
यदि ऑस्कर में कोई ऐसा पुरस्कार हो, जो रेड कार्पेट पर बेहतरीन ड्रेस पहनने वाले को दिया जाए तो हम जो सेल्डाना को वोट करेंगे. वे इस एलेक्सिस मैबिल काउचर ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही हैं. उनकी ड्रेस में हर चीज खास है.
निकोल किडमैन इस चमकदार ड्रेस में सुंदर दिख रही हैं. उन्होंने एल'रेन स्कॉट गाउन पहना है.
किसी भी समारोह में अलग चमकना आसान नहीं होता, लेकिन नाओमी वाटस ने यह कर दिखाया. अरमानी प्रीव गाउन में वे अति आकर्षक नजर आईं. इस ड्रेस में सबसे खास बात यह है कि नेक (गर्दन) के आसपास सेक्सी डिजाइन है.
लॉस एंजिल्स के डोल्बी थियेटर में ऑस्कर समारोह में पहुंची जेसिका कास्टेन.
जेनिफर गार्नर ने गुकी गाउन पहना है. रेड कार्पेट के लिए इस रंग को चुनने के लिए वे बधाई की पात्र हैं और यह पल हमेशा याद किया जाता रहेगा.
जुहैर मुराद ड्रेस में कैथरीन जेटा-जोन्स.
ऑस्कर समारोह में अमांडा सेफ्रीड ने खूबसूतर एलेक्जेंडर मैकक्वीन गाउन पहना.