scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...

इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 1/10
हॉलीवुड में फीमेल एक्टर्स को लेकर एक्शन से भरपूर फिल्में बनाने का अपना रिवाज रहा है. एजेंलिना जोली से लेकर डेमी मूर तक सबने एक्शन से भरपूर फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. ये फिल्में बेहद कामयाब रही हैं और सितारों ने अपनी बनी बनाई छवि को तोड़कर नई लकीर खींची है. यहां पढ़िए हॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फीमेल एक्टर्स के बारे में जिन्होंने पर्दे पर अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया.
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 2/10
एजेंलिना जोली
किसी परिचय की दरकार नहीं, एजेंलीना जोली एक्शन से भरपूर फिल्मों की पहली पसंद होती हैं. 2001 में लारा क्राफ्टः टॉम्ब रेडर से शुरुआत करने वाली एजेंलिना ने कई एक्शन फिल्मों में अपना लोहा मनवाया. लारा क्राफ्टः द क्रेड ऑफ लाइफ, मि. एंड मिसेज स्मिथ, वांटेड और सॉल्ट में उन्होंने अपने एक्शन सीन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया.
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 3/10
यूमा थुर्मन
यूमा थुर्मन ने फिल्म ‘किल बिल’ में बीट्रिक्स किड्डो की भूमिका से अपनी पहचान बनाई. मार्शल आर्ट और तलवारबाजी में ट्रेंड यूमा को एक्शन स्टार वाली फिल्में खूब भाती है.
Advertisement
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 4/10
मीला जोवोविक
साइंस और एक्शन से भरपूर कई फिल्मों में नजर आने के बाद जोवोविक फिल्म ‘रीनिंग क्वीन ऑफ किक-बट’ में नजर आईं. इसके बाद 2002 में उन्हें ‘रेजिडेंट एविल’ में मौका मिला. बाद में इसी फिल्म के चार सीक्वल्स में भी काम किया.
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 5/10
मिशेल रोड्रिगेज
हॉलीवुड में टफ गर्ल्स की भूमिकाएं करने के लिए फेमस मिशेल रोड्रिगेज के पास एक्शन फिल्मों जैसे फास्ट एंड फ्यूरियस, रेजिडेंट एविल, एस.डब्ल्यू.ए.टी, अवतार, मचेट. रेजिंडेट एविल: रीट्रिब्यूशन के साथ एक्शन से भरपूर फिल्मों की लंबी लिस्ट है.
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 6/10
मिशेल यीओह
मलेशिया से ताल्लुक रखने वाली मिशेल हांगकांग की फिल्मों में अपने एक्शन खुद करती हैं. हॉलीवुड में उनकी पहचान जेम्स बांड सीरीज की फिल्म ‘टुमारो नेवर डाइज’ और एकेडमी अवार्ड विनिंग फिल्म ‘क्राउचिंग टाइगर’ और हिडेन ड्रैगन के लिए है.
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 7/10
लूसी लिऊ
अभिनेत्री लूसी लिऊ ने टेलीविजन सीरीज ‘एली मैक्बिल’ से अपनी पहचान बनाई. इसके बाद एक्शन से भरपूर ‘चार्लीज एंजेल्स’ के जरिए फिल्मों में उतरी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके अलावा लिऊ फिल्म ‘किल बिल’ में भी नजर आईं.
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 8/10
लिंडा हैमिल्टन
फिल्म ‘द टर्मिनेटर’ और ‘टर्मिनेटर 2: द जजमेंट डे’ में लिंडा हैमिल्टन ने साराह कोनर की भूमिका से दर्शकों का दिल जीता. इसके साथ ही फिल्म ‘ब्लैक मून राइजिंग’ में सीआईए एजेंट की भूमिका भी निभाई.
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 9/10
डेमी मूर
हॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक ‘घोस्ट’ की नायिका ने फिल्म ‘चार्लीज एजेंल्स’ में अपने एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. चार्लीज एजेंल्स देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि डेमी मूर का नाम एक्शन स्टार के रूप में क्यों लिया जाता है. इसके साथ ही मूर ने फीमेल विलेन के रोल में भी अपनी उपस्थिति बखूबी बनाई.
Advertisement
इन हॉलीवुड एक्ट्रेस के एक्शन की दीवानी है दुनिया...
  • 10/10
कैरी अन्ने मॉस
फिल्म ‘द मैट्रिक्स ट्रिलोगी’ में अपनी भूमिका ट्रिनिटी के लिए कैरी अन्ने मॉस खासी चर्चा में रहीं. एक्शन स्टार के रूप कैरी ने अपनी जबरदस्त छवि बनाई है. एक्शन से भरपूर किरदार को कैरी ने अपनी अदाकारी से जीवंत और विश्वसनीय बनाया. इनके बिना फीमेल स्टार एक्टर्स की कोई लिस्ट पूरी नहीं हो सकती.
Advertisement
Advertisement