फैशन सेंस होना अच्छी बात है लेकिन अगर वही फैशन आपको चोटिल कर दे, तो ऐसे कपड़े पहनने से पहले दो बार सोचना पड़ेगा. सेहत से ज्यादा फैशन को जब तवज्जों दी जाती है तो चीनी एक्ट्रेस Zhang Meng जैसी हालत हो जाती है.
सोशल मीडिया पर ये किस्सा इस समय वायरल हो गया है. Zhang Meng नाम की चीनी एक्ट्रेस को अपनी आउटफिट की वजह से अस्पताल में एडमिड होना पड़ गया, उन्हें चोट लग गई. ये है वो ड्रेस-
ये बात हैरान कर सकती है, लेकिन सच है. दरअसल Zhang Meng ने एक प्रोग्राम में काफी टाइट ड्रेस पहनी, जिस वजह से उनकी पसलियों में चोट आ गई. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया है- आप सभी की चिंता के लिए शुक्रिया. मैं ठीक हूं. असल में ड्रेस थोड़ी छोटी थी. लेकिन मेरे पास ऑल्टर करवाने का टाइम नहीं था. ड्रेस में कोई गलती नहीं है, मैं ही थोड़ी मोटी हूं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा है- आप सभी अपनी सेहत का काफी ध्यान रखें, सुंदरता के साथ शरीर पर फोकस करना भी जरूरी है. अब ये एक ऐसा ज्ञान है जो Zhang को चोटिल होने के बाद समझ आया है.
खबर है कि Zhang ने Shanghai अस्पताल में अपना इलाज करवाया है. उन्होंने अपनी पसलियों में तेज दर्द होने की शिकायत की थी. डॉक्टरों की माने तो टाइट ड्रेस की वजह से ही एक्ट्रेस की ये हालत हुई.