मॉडल कारा डेलेविंगने, सूकी वाटरहाउस और जॉर्जिया मे जैगर ने एक मैगजीन के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाईं हैं.
एक वेबसाइट के मुताबिक, तीनों मॉडल ने 'वोग' मैगजीन के अप्रैल अंक के लिए एक साथ फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट को फोटोग्राफर मारियो टेस्टीनो ने अंजाम दिया है. फोटोग्राफर मारियो टेस्टीनो राजकुमारी डायना का फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफ के रूप में मशहूर हैं.
'वोग' मैगजीन के लिए किए गए फोटोशूट की इस तस्वीर में तीनों मॉडल एक दूसरे के बेहद करीब दिख रही हैं. कारा डेलेविंगने दोनों मॉडल्स के बीच में खड़ी हैं और इस तस्वीर में डेलेविंगने का (डीडी) टैटू भी दिखाई दे रहा है, जो उन्होंने और उनकी एक दोस्त जॉर्डन डन्न ने पिछले साल अपनी दोस्ती के नाम पर बनवाया था.
- इनपुट IANS