हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन चाहते हैं कि उनकी फिल्मों में एक्शन भरपूर हो, लेकिन हिंसा नहीं हो. साथ ही वह फिल्मों में अश्लीलता से भी बचना चाहते हैं. वेबसाइट 'कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार, जैकी जब किसी फिल्म का निर्देशन करते हैं, तो फिल्मों के प्रति अपने बच्चों जैसा व्यवहार करते हैं और बेहद कड़े दिशा निर्देश तय करते हैं.
जैकी ने कहा, 'जब मैं किसी फिल्म का निर्देशन करता हूं, तो वह मेरे बच्चे जैसा होता है. मुझे यह सुनिश्चित करना होता है कि फिल्म में हास्य जरूर हो पर अश्लीलता न हो और एक सकारात्मक संदेश दर्शकों तक पहुंचे. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि लोगों को फिल्म में दिखाए गए एक्शन दृश्य वास्तविक लगें.'
उन्होंने कहा, 'मैं अपनी फिल्म को विश्वसनीय बनाना चाहता हूं, तो जहां मैं एक साथ तीन बार लात चलाता था, वहीं अब एक ही लात चलाता हूं. बाद में ऐसा भी होगा कि मार-धाड़ बंद हो जाएगी. मैं चाहता हूं कि फिल्म में एक्शन हो, पर हिंसा न हो.'