हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स पर अपने पति डैनियल मोडेर की धुन सवार है और वह कपड़े भी उनकी पसंद के पहनती हैं. जूलिया और डैनियल को जुड़वा बेटी फिननेऔस और हेजल और बेटा हेनरी है. दोनों अब भी एक-दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं.
वेबसाइट 'people.com' के अनुसार, जूलिया से यहां हैमर म्यूजियम के 13वें एनुअल गाला में पूछा गया कि क्या वह इस वक्त किसी को लेकर आसक्त हैं? तो उन्होंने पति की ओर इशारा किया और कहा, 'वह वहां हैं.'
जूलिया समारोह में एक पोशाक पर रंगीन जैकेट पहनकर आई थीं, जिसमें अमेरिकी अभिनेत्री व निर्देशिका डीएन कीटन को सम्मानित किया गया. इस दौरान जूलिया ने यह भी बताया कि उन्होंने समारोह के लिए अपने परिधान चुनने का काम पति को सौंपा था.
जूलिया ने कहा , 'यह लिबास बोटेगा वेनेता ब्रांड का है और इसे मेरे पतिदेव ने चुना है.'
इनपुट: IANS