scorecardresearch
 

जस्टिन बीबर को पछाड़ ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत बनीं कैटी पेरी

अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत बन गई हैं. उन्हें 4.6 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
X
केटी पेरी - जस्टिन बीबर
केटी पेरी - जस्टिन बीबर

अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत बन गई हैं. उन्हें 4.6 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक उनके फॉलोअर्स की संख्या 46,671,053 थी. 29 वर्षीय सिंगर ने जस्टिन बीबर को हराकर यह मुकाम हासिल किया है. बीबर थोड़ा ही पीछे हैं. उन्हें 46,583,860 लोग फॉलो कर रहे हैं.

बीबर इसी साल जनवरी में लेडी गागा को पीछे छोड़ ट्विटर पर नंबर-1 सेलेब्रिटी बने थे. फिलहाल 40,422,855 फॉलोअर्स के साथ लेडी गागा तीसरे नंबर पर हैं. बीबर के ताज छीनने से पहले वह तीन साल तक ट्विटर पर नंबर-1 थीं.

ट्विटर के टॉप पांच लोगों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एकमात्र शख्सियत हैं, जिनका म्यूजिक से कोई रिश्ता नहीं है. वह चौथे नंबर पर हैं. पांचवा स्थान टेलर स्विफ्ट का है.

हालांकि फेसबुक पर पॉपलैरिटी के मामले में कैटी पैरी अब भी लेडी गागा से पीछे हैं. यहां लेडी गागा को 6 करोड़ से ज्यादा लोग लाइक करते हैं, जबकि कैटी को पसंद करने वालों की संख्या 5.9 करोड़ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement