अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली शख्सियत बन गई हैं. उन्हें 4.6 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
खबर लिखे जाने तक उनके फॉलोअर्स की संख्या 46,671,053 थी. 29 वर्षीय सिंगर ने जस्टिन बीबर को हराकर यह मुकाम हासिल किया है. बीबर थोड़ा ही पीछे हैं. उन्हें 46,583,860 लोग फॉलो कर रहे हैं.
बीबर इसी साल जनवरी में लेडी गागा को पीछे छोड़ ट्विटर पर नंबर-1 सेलेब्रिटी बने थे. फिलहाल 40,422,855 फॉलोअर्स के साथ लेडी गागा तीसरे नंबर पर हैं. बीबर के ताज छीनने से पहले वह तीन साल तक ट्विटर पर नंबर-1 थीं.
ट्विटर के टॉप पांच लोगों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एकमात्र शख्सियत हैं, जिनका म्यूजिक से कोई रिश्ता नहीं है. वह चौथे नंबर पर हैं. पांचवा स्थान टेलर स्विफ्ट का है.
हालांकि फेसबुक पर पॉपलैरिटी के मामले में कैटी पैरी अब भी लेडी गागा से पीछे हैं. यहां लेडी गागा को 6 करोड़ से ज्यादा लोग लाइक करते हैं, जबकि कैटी को पसंद करने वालों की संख्या 5.9 करोड़ है.