scorecardresearch
 

ग्रैमी न मिलने पर मैं घर जाकर रोई थी: टेलर स्विफ्ट

कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट ने 2014 का ग्रैमी अवार्ड न जीत पाने पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि वह इतनी हताश थीं कि घर जाकर रोई थीं. पिछले साल 2014 ग्रैमी में एल्बम ऑफ द ईयर का सम्मान डाफ्ट पंक को मिला था.

Advertisement
X
टेलर स्विफ्ट
टेलर स्विफ्ट

कंट्री स्टार टेलर स्विफ्ट ने 2014 का ग्रैमी अवार्ड न जीत पाने पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि वह इतनी हताश थीं कि घर जाकर रोई थीं. पिछले साल 2014 ग्रैमी में एल्बम ऑफ द ईयर का सम्मान डाफ्ट पंक को मिला था.

Advertisement

स्विफ्ट ने पिछले साल ग्रैमी के लिए नामांकित हुई अपनी एल्बम रेड पर बात करते हुए कहा, जब उन्होंने एल्बम ऑफ द ईयर की घोषणा करते हुए रेनडम एक्सेस मेमोरीज, डाफ्ट पंक कहा, उन्होंने रेएएएए को बहुत लंबा खींचा. इससे एक पल को मुझे लगा कि मुझे यह सम्मान मिला है पर ऐसा नहीं था.

उन्होंने कहा, मुझे याद हैं, मैं समारोह के बाद होने वाली पार्टी में नहीं गई थी. मैं सीधा घर आई और थोड़ा बहुत रोई तथा मैंने खूब इन एंड आउट बर्गर खाया. स्विफ्ट अभी तक सात ग्रैमी अवार्ड जीत चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement