scorecardresearch
 

टेलर स्विफ्ट बीमार फैन से मिलीं, अपने कसंर्ट में किया आमंत्रित

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने एक 7 साल के ऑटिस्टिक लड़के को अपने कंसर्ट में आमंत्रित किया है और सिस्टिक फाइब्रोसिस से पीड़ि‍त अपनी एक और फैन प्रशंसक से मुलाकात भी की है. वह अपने फैन्स के प्रति अच्छे रूख के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement
X
पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट
पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने एक 7 साल के ऑटिस्टिक लड़के को अपने कंसर्ट में आमंत्रित किया है और सिस्टिक फाइब्रोसिस से पीड़ि‍त अपनी एक और फैन प्रशंसक से मुलाकात भी की है. वह अपने फैन्स के प्रति अच्छे रूख के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement

Eonline वेबसाइट के मुताबिक स्विफ्ट ने पियानो वादन की विलक्षण प्रतिभा से संपन्न जैकब वेलाक्वेज को उनके गानों पर संगीत बजाते देखने के बाद उसे अपने कंसर्ट में आमंत्रित किया है. वेलाक्वेज का तीन साल पहले ऑटिजम का इलाज हुआ था.

गायिका ने ट्वीट किया, 'वेलाक्वेज आपने पियानों से जो खूबसूरत संगीत बजाया उसके लिए मैं आपको एक आलिंगन दूंगी. मेरी यात्रा के दौरान मेरे एक कार्यक्रम में आइए और मुझे हाय कहिए.'

स्विफ्ट ने अपने सान फ्रांसिस्को में हुए कंसर्ट के दौरान 26 वर्षीय प्रशंसक टिफनी रिच से भी मुलाकात की. इससे पहले रिच ने एक फोटो पोस्ट किया था जो वायरल हो गया था. वह सिस्टिक फाइब्रोसिस पीड़ि‍त हैं और अपने दोनों फेफड़ों के प्रतिरोपण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement