बच्चों के टीवी चैनल निकलोडियन का अगला नया धारावाहिक 2003 में आई फिल्म ‘स्कूल ऑफ रॉक’ पर आधारित होगा. यह एक म्यूजिकल कॉमेडी शो होगा.
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक 13 कड़ियों की इस श्रृंखला में डेवे फिन नाम के छात्र की कहानी है जो रॉक स्टार बनना चाहता है. फिल्म में यह किरदार जैक ब्लैक ने अदा किया था.
इस धारावाहिक में फिन अपनी कक्षा के छात्रों को मिलाकर एक रॉकबैंड तैयार करता है.
हालांकि, अभी धारावाहिक के लिए कलाकारों का चयन नहीं किया गया है लेकिन फिल्म में काम करने वाली मिरांडा कॉसग्रोव के धारावाहिक में अतिथि भूमिका किए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
निकलोडियन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सराह नूनान ने कहा, 'यह एक अच्छा अवसर होगा. अगर वह (कॉसग्रोव) रुचि रखती हैं तो हमारे लिए वो अतिथि की भूमिका करें.'