बाफ्टा पुरस्कारों (ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स ) का ऐलान हो गया है. ब्रिटिश निर्देशक स्टीव मैकक्वीन की फिल्म '12 ईयर्स ए स्लेव' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला. हालांकि असल दबदबा रहा अलफोंसो कुआरोन की फिल्म 'ग्रैविटी' का जिसे 6 पुरस्कार मिले.
'12 ईयर्स अ स्लेव' के डायरेक्टर मैकक्वीन ने अपने संबोधन में कहा कि 2.10 करोड़ लोग गुलामों की जिंदगी जी रहे हैं. चिवटेल एजीओफोर को फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. एजीओफोर ने मैकक्वीन को इसका असली हकदार बताते हुए कहा कि यह आपका है.
कुआरोन को फिल्म 'ग्रैविटी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म, सिनेमेटोग्राफी, ध्वनि, मूल संगीत और स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स का भी पुरस्कार हासिल किया. 'ब्लू जैसमीन' के लिए कैट ब्लैंकेट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के खिताब पर कब्जा जमाया. डेविड ओ रसेल की अमेरिकन हसल ने तीन पुरस्कार हासिल किए.
बेस्ट फिल्म: 12 ईयर्स अ स्लेव
ब्रिटिश फिल्म: ग्रैविटी
डायरेक्टर: अल्फोंसो कुआरोन (ग्रैविटी)
एक्टर: चिवटेल एजिओफोर (12 ईयर्स अ स्लेव)
एक्ट्रेस: केट ब्लैंकेट (ब्लू जैस्मीन)
सपोर्टिंग एक्टर: बरखद अब्दी (कैप्टन फिलिप्स)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जेनिफर लॉरेंस (कैप्टन फिलिप्स)
राइजिंग स्टार: विल पोल्टर
ब्रिटिश डेब्यू: राइटर डायरेक्टर कीरन इवान्स, (केली+विक्टर)
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: एरिक वारेन सिंगर और डेविड ओ रसेल (अमेरिकन हसल)
फिल्म (अंग्रेजी भाषा के अलावा): द ग्रेट ब्यूटी
म्यूजिक: ग्रैविटी
सिनेमेटोग्राफी: ग्रैविटी
एडिटिंग: रश
प्रोडक्शन डिजाइन: द ग्रेट गैट्सबाई
कॉस्ट्यूम डिजाइन: द ग्रेट गैट्सबाई
साउंड: ग्रैविटी
विजुअल इफेक्ट्स: ग्रैविटी
मेकअप एंड हेयर: अमेरिकन हसल
एनीमेटेड फीचर: फ्रोजेन
शॉर्ट फिल्म: रूम 8
शॉर्ट एनीमेशन: स्लीपिंग विद द फिशेस
डॉक्युमेंट्री: द एक्ट ऑफ किलिंग