हॉलीवुड एक्ट्रेस निकोल किडमैन ने कहा है कि साल 2014 में पिता के निधन की वजह से उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी काफी तकलीफदेह रही.
एक वेबसाइट के अनुसार 47 साल की निकोल रविवार को 'पैडिंगटन' फिल्म के ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर पर मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 उनका 'पसंदीदा साल' नहीं रहा. वह बोलीं, 'अगस्त में हार्ट अटैक के बाद मेरे पिता एंटनी किडमैन का निधन होने से यह साल मेरे लिए प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह से तकलीफदेह रहा. उन्होंने कहा, 'इस साल मेरा परिवार एक बहुत बड़े दुख से गुजरा है. इसलिए यह मेरा पसंदीदा साल नहीं है. लेकिन मैं कोशिश कर रही हूं कि मैं इससे बाहर आ जाऊं. मैं जीवित होने की शुक्रगुजार हूं.'
फिल्म 'पैडिंगटन' में निकोल नेगेटिव रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म के बारे निकोल ने कहा कि यह फिल्म उन्होंने अपने बच्चों के लिए बनाई है.
- इनपुट IANS